Breaking News
golibari

पाक ने लगातार तीसरे दिन राजौरी और पुंछ में की गोलाबारी

-इलाकों में भय और दहशत का माहौल

golibari

जम्मू । पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा के पास स्थित 4 सेक्टरों के सीमावर्ती इलाकों और चौकियों पर भारी गोलीबारी और गोलाबारी की। भारतीय सेना ने भी प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की। यह लगातार तीसरा दिन है, जब पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास स्थित इलाकों और चौकियों पर मोर्टार दागकर और भारी गोलीबारी करके उनको निशाना बनाया है, जिसके कारण उन इलाकों में भय और दहशत का माहौल पैदा हो गया है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने रात भर कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अग्रिम इलाकों और सीमावर्ती चौकियों को निशाना बनाते हुए अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर गोलीबारी की। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सुबह लगभग नौ बजे पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के शाहपुर, किरनी और क़स्बा सेक्टरों और राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एलओसी के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी और गोलाबारी करके अकारण संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन शुरू किया। पाकिस्तानी सैनिकों ने इस महीने में अब तक 24 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।

Check Also

सीजफायर समझौते के बाद नहीं हुई घुसपैठ : सेना प्रमुख

– ड्रोन से निपटने को विकसित हो रहीं क्षमताएं नई दिल्ली । सेना प्रमुख जनरल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *