Breaking News

दो लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए चारधाम के दर्शन

उत्तराखंड/देहरादून। देवभूमि उत्तराखण्ड में तीन मई से शुरू हुई विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में 11 मई तक करीब दो लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। इसमें सबसे अधिक 77,656 तीर्थयात्रियों ने श्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया। जबकि श्री गंगोत्री धाम में 49,215, श्री यमनोत्री धाम में 46,405 और श्री बदरीनाथ धाम में 30,773 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। जबकि करीब 10 लाख से अधिक ‌तीर्थयात्रियों ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है।
03 मई को श्री गंगोत्री और श्री यमनोत्री धाम के कपाट खुने के साथ ही शुरू हुई चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) में बने कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 1364 ( अन्य राज्यों से 01351364) के माध्यम से यात्रियों को चार धाम यात्रा एवं पंजीकरण की पूर्ण जानकारी दी जा रही है तथा उनसे प्राप्त होने वाली शिकायतों को संबंधित विभाग को प्रेषित कर जरूरी कार्यवाही की जा रही है।


Check Also

सीएम धामी ने राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों से चयनित 212 अभ्यर्थियों को किये नियुक्ति पत्र प्रदान

देहरादून (सू0वि0)। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *