देश में सरकारें बदलती हैं, पर शराब नीति नहीं-मद्रास हाई कोर्ट - The National News
Breaking News

देश में सरकारें बदलती हैं, पर शराब नीति नहीं-मद्रास हाई कोर्ट

चेन्नई। मद्रास हाई कोर्ट ने शनिवार को कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं कि नई सरकारें पहले की सरकारों द्वारा शुरू की गईं कल्याणकारी नीतियों तक बदल देती हैं, लेकिन शराब नीति को हाथ तक नहीं लगाती। तमिलनाडु में पिछले कई दशक से आबकारी नीति नहीं बदली है। जस्टिस आर सुरेश कुमार ने कहा तमिलनाडु में कई दशकों तक भले ही किसी भी दल की सरकारें बनी हों कुछ क्षेत्रों में पिछली सरकारों की नीतियों को नहीं बदलती। भले ही इनमें से कुछ नीतियां जनता और समाज के लिए हानिकारक ही क्यों न हो। ऐसी ही नीतियों में आबकारी नीति भी एक है। उनकी नजर शराब की बिक्री से सरकारी खजाने को होने वाली कमाई पर होती है। जस्टिस कुमार ने आगे कहा, ‘उदाहरण के तौर पर यह अदालत आबकारी नीति को इंगित कर सकती है। पिछले पांच दशकों से कई सरकारें आईं गईं लेकिन आबकारी नीति वही बनी रही। इसके तहत राज्य लाइसेंस के जरिये या सरकारी एजेंसी के जरिये लोगों को बहुत ही आसानी से सुविधा जनक स्थान पर शराब उपलब्ध कराती है।’ जस्टिस कुमार ने यह टिप्पणी करते हुए जी. सेंद्रयन नामक व्यक्ति की तरफ से दायर दो रिट याचिकाएं खारिज कर दी।

Check Also

गर्लफ्रेंड की बर्थडे पार्टी में पहुंचे दरोगा, अचानक पत्नी-बेटी को देख उड़े होश, हर कोई हैरान

मेरठ । यूपी पुलिस के एक दरोगा को गर्लफ्रेंड की बर्थडे पार्टी मनाना भारी पड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *