टिहरी । डीएम इवा श्रीवास्तव ने जिला कार्यालय प्रांगण से मोबाइल फिश आउटलेट का शुभारंभ किया। स्वरोजगार को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से ग्राम-स्यांसू कण्डीसौड़ के सुभाष रावत को जिला योजना से 10 लाख रुपये के अनुदान देकर स्वरोजगार के लिए मोबाइल फिश आउटलेट लगवाई गई है। डीएम ने कहा कि मोबाइल फिश आउटलेट जनपद मुख्यालय, काणाताल, बोटिंग स्थल कोटी कॉलोनी व धनोल्टी जैसे पर्यटन स्थालों का पर लगाये जायेंगे। जहां पर पर्यटक ट्राउट, रोहू, कतला, ग्रास कार्प, कॉमन कार्प व नैन मछलियों का स्वाद ले सकेंगे। कहा कि आउटलेट पर मछलियों की यह प्रजातियां कच्ची व कुक्ड रूप में उपलब्ध हो सकेगी। मौके पर सीएमओ डा. संजय जैन, सहायक मत्य अधिकारी गरिमा मिश्रा सहित मत्स्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
Check Also
सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, 37 प्रस्तावों को मिली मंजूरी
देहरादून (सू0वि0) । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिमंडल की …