Breaking News

ऋषिकेश में एक घंटे के अंदर दो लोग के एटीएम कार्ड बदलकर निकाली नकदी, पुलिस की जांच जारी

ऋषिकेश(संवाददाता)। कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र के अंतर्गत एक ही दिन में एक घंटे के अंतराल में एटीएम से नकदी निकालने की दो घटनाएं हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। कोतवाली पुलिस के मुताबिक मददगार बन कर एटीएम से नकदी निकाले जाने की घटनाएं बीते शुक्रवार एक घंटे के अंतराल में हुई है। एक मामले में आलम सिंह नेगी निवासी गुड्डू प्लाट श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून ने शिकायत पत्र देकर अवगत कराया कि बीते शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे श्यामपुर स्थित पीएनबी के एटीएम में चार-पांच लड़कों ने धोखे से एटीएम बदलकर उनके खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिए। एक अन्य मामले में छोटे लाल गुप्ता निवासी गली नंबर एक मीरा नगर आइडीपीएल ऋषिकेश ने शिकायत दर्ज करायी की बीते शुक्रवार को जब उनकी पुत्री किरण पीएनबी एटीएम से पैसे निकालने की गई तो दोपहर 12:30 बजे उसे अज्ञात व्यक्तियों से पैसे निकालने में मदद मांगी। अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम बदलकर उनके बैंक खाते से तीन बार में 25 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने दोनों ही मामलों में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि दोनों घटनाओं में घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। जांच के पश्चात कुछ महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को मिले हैं। जिसके आधार पर दोनों घटनाओं के आरोपितों की तलाश की जा रही है। संभावना है कि दोनों ही घटनाओं में एक ही गिरोह के सदस्य शामिल रहे हैं। कोतवाली विकासनगर के हरबर्टपुर क्षेत्र में एक अस्पताल के कर्मी की शर्ट की ऊपरी जेब में रखे मानदेय पर झपटटा मारकर एक युवक भाग निकला। टप्पेबाज को अस्पताल कर्मियों व अन्य व्यक्तियों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। अस्पताल कर्मी ने आरोपित से छीने हुए रुपये बरामद कर लिए और पुलिस को सौंप दिया। हरबर्टपुर चौकी पुलिस के समक्ष अस्पताल कर्मी ने तहरीर देने से इंकार कर दिया। पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेने की बजाय समझौता होने पर टप्पेबाज को रिहा कर दिया।


Check Also

सीएम धामी ने ऋषिकेश में अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में किया प्रतिभाग

देहरादून (सूचना विभाग) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को ऋषिकेश स्थित योग भरत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *