Breaking News
world environment day

पर्यावरण दिवस पर नगर वासियों को बांटे डस्टबीन

world environment day



उत्तरकाशी (संवाददाता)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुरोला नगर पंचायत में कमल नदी में सफाई करते हुए नगर के प्रत्येक वार्ड में रास्तों एवं नालियों की सफाई कर कूड़ा निस्तारण जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष हरि मोहन नेगी ने सभी नगरवासियों को पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता की शपथ दिलाई और स्वच्छता बनाये रखने के लिए कूड़ादान वितरित किए। बुधवार को तयकार्यक्रम के अनुसार पुरोला सभी नगर वासियों ने नगर क्षेत्र पालिका कर्मचारियों एवं सभाषदों के साथ नगर क्षेत्र के कुमोला रोड़, कोर्ट रोड सहित बस अड्डा व मुख्य बाजार की सफाई की गई। इसके बाद सभी लोग नगर पालिका कार्यालय में एकत्रित हुए। जहां पर विश्व पर्यावरण दिवस पर पालिकाध्यक्ष हरिमोहन नेगी की अध्यक्षता में एक गोष्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी पालिकाध्यक्ष ने सभी लोगों को पर्यवरण को सरंक्षण एवं नगर क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई। नेगी ने कहा कि कहा कि पुरोला नगर को पूर्णत: स्वच्छ बनाये रखने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए आज पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता है। कूड़ा निस्तारण हेतु आज हमारे पास कूड़ा कॉम्पेक्टर मशीन उपलब्ध है अन्य सभी आवश्यक मशीनों के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने इस मौके पर सभी उपस्थित लोगों को जैविक एवम अजैविक कूड़े के लिए अलग अलग डस्ट बीन वितरित किए। इस मौके पर सभाषद शुष्मा चौहान,भुवनेश्वर,गीता पंवार, बलदेव नेगी, विनोद नौडियाल, रजनी शाह, मनमोहन चौहान, बिहारी लाल आदि कई लोग मौजूद रहे।

Check Also

सभी स्कूलों में होगा ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन: डॉ. धन सिंह रावत

-कहा, सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी देंगे युवाओं को सफलता के गुरू मंत्र -विभागीय अधिकारियों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *