पिथौरागढ़ (संवाददाता)। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कुमाऊं मंडल विकास निगम प्रबंधक दिनेश गुरुरानी की पहल पर एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौध रोपण किया। उन्होंने पर्यटक आवास गृह स्थित मानसरोवर यात्री वाटिका में सिलिंग पौध का रोपण किया। मौके पर डीएम विजय जोगदंडे, सीडीओ वंदना, एसडीएम संतोष पांडे, पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी, हरि सिंह, गणेश बोरा, अजय धामी, गरिमा जोशी शामिल रहे।
