
रुड़की (संवाददाता)। रुड़की के राजकीय इंटर कॉलेज में शरारती तत्वों ने इंटर कॉलेज की लाइब्रेरी की खिड़की तोड़कर उसमें आग लगा दी। लाइब्रेरी से धुआं उठता देख शिक्षकों में हड़कंप मच गया। इसके बाद दरवाजा खोल कर देखा तो अखबार के ढेर में आग लगी हुई थी, जिस पर शिक्षकों ने आग को बुझा दिया। शिक्षकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कॉलेज के प्रधानाचार्य रामशंकर सिंह ने बताया कि सुबह के समय कॉलेज में काफी संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक और खेलने के लिए आते हैं। इसी दौरान किसी ने खिड़की तोड़कर आग लगाने का प्रयास किया है। गनीमत रही कि आग से केवल रद्दी हुए कुछ अख़बार ही जले हैं। कोई नुकसान नहीं हो पाया है उन्होंने इस संबंध में गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।