Breaking News
dr.nishank ji 1st image

राठ जन विकास समिति ने 17 वां स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाया

dr.nishank ji 1st image

देहरादून। राठ जन विकास समिति द्वारा आयोजित स्थापना दिवस के अवसर पर नगर निगम प्रेक्षागृह, देहरादून में विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी राठ जन विकास समिति ने 17 वां स्थापना दिवस समारोह उत्साह एवं धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मन्त्रोचारण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद, हरिद्वार डॉ0 रमेश पोखरियाल (निशंक) एवं विशिष्ट अतिथि मेयर/विधायक श्री विनोद चमोली एवं ले0ज0(से0नि0) जी0एस0नेगी, डॉ0 विमल नौटियाल द्वारा राठ बयार स्मारिका का विमोचन किया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर राठ क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर जनपद पौड़ी गढ़वाल के राठ क्षेत्र, विकास खण्ड थलीसैण एवं पाबौ के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में जिन 12 छात्र-छात्राओं ने सर्वोच्च अंक प्रान्त कर राठ क्षेत्र का गौरव बढ़ाया उनको प्रथम स्थान के लिए रू0 5000, द्वितीय स्थान के लिए रू0 3000 एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले को रू0 2000 की राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इसी क्रम में विकास खण्ड थलीसैंण के हाईस्कूल में शति

dr.nishank 2 image

प्रकाश, कुमारी खुशी, प्रीतम मंमगाई को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान तथा इण्टर मीडिएट में कु0 मनीषा, कुमारी करीना, शोभित धस्माना, को इसी श्रेणी में क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान का पुरस्कार दिया गया। विकास खण्ड पाबौ के हाईस्कूल में अजय भण्डारी, कु0 भावना एवं कु0 कविता को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान का पुरस्कार तथा इण्टर मीडिएट में मोहित सिंह, नरेश गुसाँई एवं नीरज सिंह को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रान्त करने वाले छात्र-छात्रओं को सम्मानित किया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर श्री बच्ची राम ढौंडियाल एवं नेहा खंकरियाल को उनके विशिष्ठ कार्यों के लिए राठ गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। श्री ढौंडियाल को कृषि क्षेत्र में अग्रणीय योगदान के लिए एवं नेहा खंकरियाल को गायन के क्षेत्र में अर्जित उपलब्धि पर सम्मानित किया गया एवं कुमारी बीना को 5000 मीटर दौड़ में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्रान्त को खेल पुरस्कार के रूप में रू0 5000 एवं प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि के हाथों से सम्मानित किया गया।

nishank ji

 

नि:शुल्क शिक्षा योजना

dr.nishank 3 image

राठ जन विकास समिति के मीडिया प्रभारी, श्री हीरामणी भट्ट ने प्रेस को जारी विज्ञन्ति में बताया कि आगामी शैक्षणिक वर्ष 2018-19 से प्रथम चरण में राठ क्षेत्र के निर्धनतम परिवारों के कक्षा-9 से कक्षा-12 तक के 20 से 22 मेधावी छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करेगी। जिसके चयन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चूकि है और सत्र के प्रारम्भ में ही इस योजना को मूर्त रूप दे दिया जायेगा। इस योजना में स्कूल/काँलेज की फीस, पाठ्य-पुस्तकों का व्यय और स्कूल ड्रेस इत्यादि का समस्त व्यय समिति द्वारा वहन किया जायेगा। स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर समिति के कर्मठ कार्यकर्ताओं को भी उनके द्वारा किए गये महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रोजैक्टर के माध्यम से राठ जन विकास समिति के अब तक की गतिविधियों से भी क्षेत्र वासियों को अवगत कराया जाता रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉ0 सुन्दरलाल पोखरियाल एवं संचालन महासचिव कुलानन्द घनशाला द्वारा किया गया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित राठ समुदाय का भरपूर मनोरंजन किया गया। जिसका सफल संचालन समिति की सांस्कृति सचिव श्रीमती पुनम ममंगाई द्वारा किया गया। इस अवसर पर समिति के सलाहकार पदम श्री कन्हैयालाल पोखरियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखरानन्द रतूड़ी, कोषाध्यक्ष मेहरवान सिंह गुसांई, पुरूषोत्तम ममंगाई, एम0एन0 बनख्वाल, इ0 के0एस0नेगी, धन सिंह गुसांई, मनवर सिंह रावत, रामप्रकाश खंकरियाल, राजेन्द्र सिंह नेगी, अशोक रावत, राजेन्द्र सिंह रावत, मातवर सिंह कण्डारी, राकेश मोहन खंकरियाल, महेश खंकरियाल, दयाल चौहान, प्रेम सिंह कण्डारी, दिनेश चन्द्र रतूड़ी, कमल रतूड़ी, नन्दराम ममंगाई, श्रीमती गायत्री ढोंडियाल, श्रीमती तारेश्वरी भण्डारी, गोविन्द सिंह रावत, बलवन्त सिंह गुसांई, प्रेम बल्लभ गोदियाल, भगीरथ ढौडियाल, प्रेम बल्लभ पन्त, कृपाल सिंह टम्टा आदि लोग मौजूद रहे।

public

Check Also

सौंग बांध पेयजल परियोजना पर विस्थापन की कार्यवाही जल्द पूरी की जाए: सीएम धामी

देहरादून (सू वि) । मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में बैठक लेते हुए अधिकारियों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *