

चाहे मुझे कोई भाजपाई कहे
कहने को कहता रहे
हम देष के दीवाने नम्बर वन हैं
हम क्या करें
नेतान्याहू……….ऊ ऊ ऊ………..
चाहे मुझे कोई आर एस एस मैन कहे
कहने को कहता रहे
हम भारत माता के चरणों के दास हैं
हम करें भी तो क्या करें
नेतान्याहू………ऊ ऊ ऊ ……….
पाकिस्तान यानी जिहादिस्तान की कँपकँपी छूटे
वामपंथी चीन के पसीने छूटें
हम इजराइल से मिलेंगे गले
कांग्रेस का दिल जले तो जले
हम मुस्लिम कट्टरपंथ के तूफानों से भिड़ेंगे
हम क्या करें
नेतान्याहू…………….. ऊ ऊ ऊ……………।
कांग्रेस उड़ाती है श्री राम का मजाक
कहती है उन्हे कथा-कहानियों का राग
तो फिर मेरा भद्दा मजाक
उनके लिए कौन सी है कोई बड़ी बात
मैं इजराइल से करता हूँ प्यार
भारत माता का छोरा हूँ यार
भारत माँ के प्यार से घिरा हूँ हर बार
मैं क्या करूँ
नेतान्याहू …………… ऊ ऊ ऊ………………।
VIRENDRA DEV GAUR
CHIEF-EDITOR
The National News