Breaking News
Kedardham uk

केदारनाथ धाम में स्वीकृत निर्माण कार्य के संबंध में बैठक आयोजित

Kedardham uk

देहरादून (संवाददाता)। मंगलवार को सचिवालय में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन के अन्तर्गत श्री केदारनाथ धाम में स्वीकृत निर्माण कार्य के संबंध में उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में श्री केदारनाथ धाम में किये जा रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने वीडियोकांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग मंगेश घिल्डिय़ाल से श्री केदारनाथ धाम में संचालित अवस्थापना विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की तथा आगामी दिसम्बर प्रथम सप्ताह में मुख्य सचिव स्वयं भी श्री केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। श्री केदारनाथ धाम में 06 तीर्थ पुरोहितों के आवासीय भवनों के निर्माण के लिये 262.71 लाख रूपये के प्रस्ताव टी.ए.सी. वित्त विभाग द्वारा परिक्षणोपरान्त अनुमोदित किया गया है। इस कार्य को लोक निर्माण विभाग द्वारा किये जाने पर भी बैठक में सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई।  बैठक में अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि भारत सरकार द्वारा विशेष योजनागत सहायता पुनर्निर्माण के अन्तर्गत कौशल विकास एवं सेवायोजन के लिये आईटीआई (तकनीकि शिक्षा) हेतु वर्ष 2013-14 व 2014-15 में कुल 50 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गई है। उन्होंने इस धनराशि में अवशेष 385.96 लाख रूपये की धनराशि पर्यटन विभाग को अवस्थापना विकास कार्यों हेतु हस्तांतरित करने का भी प्रस्ताव रखा। बैठक में सचिव अमित नेगी, दिलीप जावलकर, शैलेश बगोली, अपर सचिव डॉ.रणजीत सिंहा, सविन बंसल आदि उपस्थित थे। 

Check Also

2025 तक उत्तराखण्ड को ड्रगफ्री तथा 2024 तक क्षय रोग मुक्त प्रदेश बनाना हमारा संकल्प: धामी

देहरादून (सूचना विभाग)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2025 तक उत्तराखण्ड को ड्रगफ्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *