
चम्पावत (संवाददाता)। देहरादून में स्वाइन फ्लू की दस्तक को देखते हुए चम्पावत में भी स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। स्वास्थ्य महानिदेशालय ने प्रदेश भर में रेड अलर्ट जारी किया है।
इसी के मद्देनजर चम्पावत जिले में भी सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी ने सभी डॉक्टर और कर्मचारियों को सतर्क रहने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने सभी ब्लॉक और तहसील मुख्यालय के अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जाने का दावा किया है। शनिवार को सीएमओ ने जिला अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारियों को व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। उनका कहना है कि स्वाइन फ्लू का समय रहते इलाज करने पर मरीज की जान बचाई जा सकती है।