देहरादून (संवाददाता)। गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान का धरना प्रदर्शन रविवार को 56वें दिन में प्रवेश कर गया। इस मौके पर गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाए जाने की मांग को लेकर विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे। परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर जन विज्ञान आंदोलन से जुड़े नेता कमलेश खंतवाल ने कहा कि उत्तराखंड के सही और वास्तविक विकास के लिए पहाड़ी प्रदेश की राजधानी को गैरसैंण बनाना बेहद आवश्यक है। वहीं कार्यक्रम को समर्थन देने पहुंचे बीके धस्माना ने कहा कि गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान को हम पूर्ण समर्थन देते हैं। राज्य बनने के इतने सालों बाद भी पहाड़ों का विकास न हो पाने के कारण प्रदेश के जनमानस में भारी रोष है। बढ़ता पलायन और गैरसैंण राजधानी की मांग इसका उदाहरण है। धरना प्रदर्शन के मौके पर मनोज ध्यानी, खुशहाल सिंह बिष्ट, नीरज गौड़, पीसी थपलियाल, दर्शन रौतेला, इंद्र सिंह भंडारी, दिनेश ध्यानी, जयपाल सिंह रावत, दिगमोहन नेगी, सूरज रावत, कृष्ण कांत कुनियाल, सुभाष रतूड़ी, कैलाश चंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।
Check Also
सौंग बांध पेयजल परियोजना पर विस्थापन की कार्यवाही जल्द पूरी की जाए: सीएम धामी
देहरादून (सू वि) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में बैठक लेते हुए अधिकारियों …