
रुद्रपुर (संवाददाता)। मदर्स डे पर विभिन्न विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर माताओं को सम्मानित किया गया। शनिवार को नोजगे हैप्पी, हिन्द पब्लिक, डॉयनेस्टी मार्डन पब्लिक छिनकी, अलकेमिस्ट स्कूल, नोजगे ट्विंकल, हेल्पलाइन पब्लिक स्कूल, सिटी कॉन्वेंट, गुरुकुल एकेडमी झनकट, ट्रेफोर्ड, स्कालर गुरुकुल एकेडमी, गायत्री मार्डन पब्लिक स्कूल, आदर्श शिक्षा निकेतन, सरस्वती पब्लिक, नव चेतना पब्लिक स्कूल, मदर टेरेसा, सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज, आचार्य नरेन्द्र देव में मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने अपनी मां को विद्यालय में उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। फोटो-12केटीएम05पी- खटीमा के नोजगे हैप्पी स्कूल में मातृ दिवस पर केक काटता स्कूल प्रबंधन