Breaking News

कुंभ मेला सकुशल संपन्न होने पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी ने दी बधाई

हरिद्वार । कुंभ मेला सकुशल संपन्न होने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, मेला अधिकारी दीपक रावत, मेला आईजी संजय गुंज्याल सहित मेला प्रशासन के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व श्रद्धालुजनों को बधाई दी है। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेला सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व है। कुंभ मेले के दौरान संत महापुरूषों द्वारा किए जाने वाले धार्मिक अनुष्ठानों से उत्पन्न होने वाली सकारात्मक ऊर्जा विश्व का कल्याण करती है। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते उत्पन्न हुई विपरीत परिस्थितियों में कुंभ मेला सकुशल संपन्न कराना एक बड़ी चुनौती थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कुशल निर्देशन में मेला अधिकारी दीपक रावत, मेला आईजी संजय गुंज्याल सहित मेला प्रशासन के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने जिस प्रकार कुंभ को सकुशल संपन्न कराया। उसके लिए सभी बधाई व साधुवाद के पात्र हैं। गंगा मैय्या की कृपा से कोरोना महामारी जल्द समाप्त होगी और देश दुनिया में खुशहाली लौटेगी। श्रद्धालुजनों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं ने सनातन धर्म के प्रति आस्था व विश्वास का परिचय देते हुए संतों का मान बढ़ाया। इसके लिए सभी श्रद्धालु बधाई व आशीर्वाद के पात्र हैं।

 

Check Also

मुख्य सचिव ने को सचिवालय में चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की

देहरादून (सू0वि0)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन के अनुरूप तथा निर्देशो के क्रम में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *