शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में आईएएस अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान: मुख्यमंत्री बघेल - The National News
Breaking News

शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में आईएएस अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान: मुख्यमंत्री बघेल

रायपुर (जनसंपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में आईएएस अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान है। उनकी कड़ी मेहनत और लगन से छत्तीसगढ़ राज्य की कल्याणकारी योजनाओं की सफलता की चर्चा देश ही नही विदेशों में भी हो रही है। मुख्यमंत्री आज राजीव स्मृति वन गार्डन में आईएएस एसोसिशन द्वारा आयोजित दीवाली मिलान एवं फेयरवेल समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कोरोनाकाल के दौरान राज्य में अधिकारियों की सेवा कार्य की सराहना की। मुख्यमंत्री ने सेवानिवृत्त हो चुके अधिकारियों द्वारा शासकीय सेवाकाल के दौरान उनके योगदान और सेवाओं की तारीफ करते हुए उनके सुखद एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना की। मुख्यमंत्री बघेल ने आगे कहा कि आईएएस अधिकारियों का ज्यादातर समय कार्यालयीन बैठकों एवं अन्य शासकीय कार्याे में गुजर जाता है। परिवार को भी पर्याप्त समय नही दे पाते है। यह कार्यों के प्रति उनके लगन एवं दृढ़ संकल्प को दर्शाता है। मुख्यमंत्री ने आज दीपावली मिलन समारोह में अधिकारियों और उनके परिवारजनों को बधाई एवं शुुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी, आईएएस एसोशिएसन के अध्यक्ष मनोज पिंगुआ, सहित आईएएस अधिकारीगण और उनके परिवार के लोग उपस्थित थे।

Check Also

मात्रात्मक त्रुटि दूर कर आपको अपनी जनजातीय पहचान मिली, आपके धैर्य और साहस के साथ हमारे प्रयासों से सुरक्षित हुए आपके अधिकार: बघेल

-मात्रात्मक त्रुटि में सुधार से १२ समुदाय अनुसूचित जनजाति में शामिल, इससे इन्हें मिल रही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *