Breaking News
beti padho

हम हैं बेटियां विषय पर नाटक प्रतियोगिता करवाई

beti padho

देहरादून (संवाददाता) । गीत एवं नाटक प्रभाग ने सोमवार को महर्षि विद्या मंदिर, नंदा की चौकी में हम हैं बेटियां विषय पर नाटक प्रतियोगिता करवाई। नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ संदेश दिया गया। गीत एवं नाटक प्रभाग ने हम हैं बेटियां विषय पर नाटक प्रतियोगिता रखी। कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग के जादूगर जगुनू ने के जादूगरी दिखा कर की। गीत एवं नाटक प्रभाग कार्यलय प्रमुख डा. संतोष आशीष ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल छह विद्यालयों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में पहले से चौथा स्थान प्राप्त करने वाले स्कृलों को मंगलवार को राज्यपाल सम्मानित करेंगे। इस दौरान उत्तरांचल डेन्टल एवं मेडिकल रिसर्च इन्स्टिट्यूट ने स्कूली छात्राओं के लिए निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर लगाया। डा. विकास रमोला की अगुवाई में बीस डाक्टरों की टीम ने 250 से अधिक छात्राओं का चैक-अप किया। प्रतियोगिता सीमा गुरूंग, भूपेंद्र नवानी, महेंद्र बहुगुणा और श्रद्धा गुरूरानी तिवारी निर्णायक रहे। अल्मोड़ा से आये कलाकारों ने उत्तराखण्ड के लोक-नृत्यों की प्रस्तुति दी। इस दौरान महर्षि विधा मंदिर प्राधानाचार्या किरण जोशी ने बच्चों को संबोधित करते हुए प्रस्तुत नाटकों की सराहना की।

Check Also

सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, 37 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

देहरादून (सू0वि0) । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिमंडल की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *