Breaking News
nwn 098 nwn 1

शांतिकुंज ने दीवाली में एक दिया सैनिकों के नाम पर जलाया

nwn 098 nwn 1

गोवर्धन पूजा में उमड़े लोग, गौवंश को बचाने का लिया संकल्प
हरिद्वार । गायत्री परिवार के मुख्यालय शांतिकुंज में इको फ्रेंडली दीपावली मनाई गयी। शांतिकुंज व देवसंस्कृति विश्वविद्यालय परिसर को प्राकृतिक रंग एवं गुलाल से आर्कषक ढंग से सजाया गया था, तो वहीं पर्व का मुख्य कार्यक्रम सत्संग हाल में भव्य दीपमहायज्ञ के साथ हुआ। जहाँ गायत्री परिवार के प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैल दीदी ने बही खाता का पूजन किया। इस अवसर पर गायत्री परिवार प्रमुख डॉ प्रणव पण्ड्या ने कहा कि दिवाली के अवसर पर प्रज्वलित होने वाला दीपक हम सभी को प्रकाशित होने का संदेश देता है। वे अपने भीतर के तेल (स्नेह) की एक-एक बंूद जलाकर जग को प्रकाशित करते हैं। उन्होंने कहा कि उसी मनुष्य का जीवन धन्य है, जिसका तन, मन, धन केवल अपने लिए ही नहीं, वरन् सारे समाज को प्रेरणा प्रकाश देने में लग जाये। डॉ. पण्ड्या ने कहा कि बाहर व भीतर की पवित्र (सफाई) होने पर लक्ष्मी विराजती

nwn 098 nwn 2

है। संस्था की अधिष्ठात्री शैल दीदी ने कहा कि दूसरों के अंधेरा मिटाने में अपना एक अंश लगाने के संकल्प के साथ दीपोत्सव मनाये। इससे पूर्व संस्था की अधिष्ठात्री शैल दीदी व डॉ. प्रणव पण्ड्या ने पर्व पूजन किया तथा वेदमाता गायत्री ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं लेखा विभाग प्रभारी श्री हरीश ठक्कर ने बही खातों का पूजन किया। इस अवसर पर वैदिक कर्मकाण्ड श्री उदय किशोर मिश्र व परमानंद द्विवेदी ने सम्पन्न कराया। वहीं शांतिकुंज के अंतेवासी कार्यकत्र्ताओं ने एक दिया सैनिकों के नाम भी जलाये। वहीं देवसंस्कृति विश्वविद्यालय परिसर स्थित गौशाला में गोवर्धन पूजा का भव्य आयोजन हुआ। लोगों ने इस अवसर पर गाय के संवर्धन एवं गौ उत्पाद को बढ़ाने पर बल दिया।

Check Also

सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, 37 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

देहरादून (सू0वि0) । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिमंडल की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *