Breaking News

गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन निकाला

रुडकी (संवाददाता)। लक्सर में सिख समाज के लोगों ने गुरु गोविंद सिंह का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया। इस मौके पर चीनी मिल परिसर स्थित गुरुद्वारा साहिब से नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन का जगह-जगह स्वागत किया गया। लक्सर में शुक्रवार को गुरु गोविंद सिंह के जन्म दिवस को प्रकाशोत्सव के रूप में मनाया गया। इस मौके पर सिख समुदाय से जुड़े लोग गुरुद्वारा साहिब के परिसर में इक_ा हुए। बाद में वहां से पंच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन निकाला गया। चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक अजय कुमार खंडेलवाल ने सरोपा डालकर नगर कीर्तन की शुरुआत की। मुख्य ग्रंथी सरदार महेंद्र सिंह ने गुरु ग्रंथ साहिब को पालकी में सुशोभित किया। नगर कीर्तन का चीनी मिल के बाद हरिद्वार रोड, मेन बाजार, सीमली, शिवपुरी, गोवर्धनपुर रोड, केशवनगर होते हुए देर शाम वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर समाप्त हुआ। नगर कीर्तन के दौरान ग्रंथियों ने गुरु गोविंद सिंह की महिमा के साथ ही गुरुवाणी का बखान किया। कहा कि गुरु गोविंद सिंह सिखों के दसवें गुरु होने के साथ ही खालसा पंथ के संस्थापक भी थे। वे उस युग की बर्बर शक्तियों को विनाश करने के लिए पैदा हुए थे। गुरु गोविंद सिंह अपने समय के महान क्रांतिकारी महापुरुष थे, जिन्होंने सिखों को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को सही दिशा दिखाने का काम किया। इस मौके पर पंकज मक्कड़, इंदर सिंह, जसवीर सिंह, गुरनाम सिंह, परविंदर सिंह, जगराज सिंह, गुरदीप सिंह, रणजीत सिंह, नारायण सिंह, बलजीत सिंह, हरजीत सिंह, जसवीर सिंह, महेंद्र सिंह, गुरविंदर सिंह, जसवंत सिंह, अजय अरोड़ा, जितेंद्र सिंह, सुखविंदर सिंह, अमरजीत सिंह, सुशील शर्मा आदि मौजूद रहे। 

Check Also

सीएम धामी ने “नंदागौरा महोत्सव“ के अंतर्गत आयोजित रोड शो में किया प्रतिभाग

देहरादून (सू0वि0)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जनपद चमोली के गौचर में “नंदागौरा महोत्सव“ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *