
रुद्रप्रयाग (संवाददाता)। जखोली ब्लॉक के अरखुंड में शुक्रवार की देर रात गुलदार ने गोशाला में घुसकर एक गाय व दो बछिया को अपना निवाला बना लिया। पीडि़त परिवार ने वन विभाग से इस नुकसान के एवज में मुआवजे की मांग की है। देर रात गुलदार अरखुंड निवासी महिपाल सिंह की गोशाला में घुस गया, वहां बंधी एक गाय व दो बछिया को अपना निवाला बना लिया। दूध देने वाली गाय और बछिया को निवाला बनाने के बाद से परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया। जिस परिवार के पालतू पशु गुलदार के शिकार हुए हैं वह आर्थिक तौर पर बेहद कमजोर भी है। पीडि़त परिजनों ने मामले से वन विभाग को अवगत कराया और स्थलीय निरीक्षण कर नुकसान के एवज में मुआवजे की मांग भी की है। वहीं गुलदार की दहशत से लोग खौफ में हैं। आए दिन गुलदार क्षेत्र में एक के बाद एक पशुओं पर हमला कर रहा है, जिससे ग्रामीण सहमे व डरे हुए हैं। गांव की महिलाएं घास के लिए अकेले नही निकल रहीं हैं। शाम होते ही ग्रामीण अपने घरों में दुबक रहे हैं। ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र सिंह ने वन विभाग व प्रशासन से क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे गुलदार के आतंक पर अंकुश लगाने के लिए पिजड़ा लगाने की मांग की है।