Breaking News
MAGZINE

राज्यपाल ने किया ‘महिला दर्पण’ पुस्तक का विमोचन किया

MAGZINE

देहरादून (सूOविO)। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बुधवार को राजभवन में डॉ0 सुजाता संजय द्वारा रचित पुस्तक ”महिला दर्पण” का विमोचन किया। यह पुस्तक देवनागरी तथा ब्रेल दोनों ही लिपियों में लिखी गई है। राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि इससे महिलाओं तथा विशेष रूप से दृष्टिबाधित महिलाओं को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के बारे में जागरूक रहना चाहिए। राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि कई बार समय पर जानकारी न होने के कारण छोटी-छोटी समस्याएं बड़ी हो जाती हैं। एक स्वस्थ स्त्री, स्वस्थ परिवार, समाज और राष्ट्र का आधार होती है। राज्यपाल ने आशा व्यक्त की कि डॉ0 सुजाता संजय द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधित पहलुओं को ध्यान में रखकर प्रकाशित पुस्तक ”महिला दर्पण” दृष्टिबाधित महिलाओं सहित सभी आम महिलाओं के लिये भी कारगर सिद्ध होगी। डॉ. सुजाता द्वारा बताया गया कि यह भारत की पहली ब्रेललिपि में प्रकाशित पुस्तक है जिसको ”इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड” व ”इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड” में एक कीर्तिमान के रुप मे सम्मिलित किया गया है। इस पुस्तक के माध्यम से सामान्य एवं दृष्टि दिव्यांग महिलाओं को उनकी शारीरिक संरचना व स्वास्थ्य के बारे में जागरुक करने का प्रयास किया गया है। इस अवसर पर डा0 बी.के.एस.संजय अस्थि रोग विशेषज्ञ, नचकेता राउत, निदेशक, राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून, डा0 प्रतीक संजय, सचिव सेवा संस्था, योगेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Check Also

सीएम धामी ने “नंदागौरा महोत्सव“ के अंतर्गत आयोजित रोड शो में किया प्रतिभाग

देहरादून (सू0वि0)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जनपद चमोली के गौचर में “नंदागौरा महोत्सव“ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *