देहरादून (संवाददाता)। पुलिस महानिदेशक अनिल के. रतूड़ी ने पुलिस लाइन देहरादून स्थित पुलिस चिकित्सालय में पुलिस कर्मियों, खिलाडिय़ों एवं पुलिस परिजनों के लिए फिजियोथेरेपी सेन्टर का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर अशोक कुमार अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, अजय रौतेला पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, निवेदिता कुकरेती वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून सहित पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस कर्मियो, उनके परिवारों एवं पुलिस के खिलाडिय़ों की सुविधा के लिए यह फिजियोथेरेपी सेन्टर खोला गया है।
