देहरादून (आरएनएस)। राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने क्षय रोग के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत टीबी सील का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि टीबी की रोकथाम के लिए आम जन में जागरूकता का प्रसार किया जाए। राज्यपाल ने कहा कि टीबी रोग की रोकथाम के लिए दूरस्थ क्षेत्रों में भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने क्षय रोग के प्रति जागरूकता के लिए प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी जनजागरूकता अभियान संचालित करने को कहा। इस अवसर पर टीबी एशोसिएशन ऑफ उत्तराखंड से पूनम किमोठी ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा समय-समय पर प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक जनजागरूकता अभियान के लिए बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर सचिव राज्यपाल आर.के. सुधांशु भी उपस्थित थे।
Check Also
सीएम धामी ने विधानसभा गैरसैंण में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया वृक्षारोपण
देहरादून (सू0वि0) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा गैरसैंण (भराड़ीसैंण) स्थित मुख्यमंत्री आवास परिसर …