Breaking News
8223 arrested for making porno

अश्लील वीडियो मामले में विदेशी महिला गिरफ्तार

8223 arrested for making porno

ऋषिकेश।  तपोवन में अश्लील विडियो बनाने के मामले में मुनी की रेती पुलिस ने एक विदेशी फ़्रेन्च महिला को गिरफ्तार किया है, जिसे फिलहाल जमानत पर छोड़ा गया है, मुनी की रेती थाना प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि बीते दिनों तपोवन क्षेत्र के एक होटल में कुछ स्थानीय युवाओं और विदेशियों की ओर से अश्लील विडियो बनाने का मामला सामने आया था। विडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद नगर पालिका के सभासद गजेंद्र सजवाण ने  इन लोगों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी साथ ही पुलिस को तहरीर भी दी इसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की ,बृहस्पतिवार को पुलिस ने इस मामले में एक  फ़्रेन्च विदेशी महिला को गिरफ्तार किया है। इसे फिलहाल जमानत पर छोड़ा गया है, तहरीर के आधार पर पुलिस की कार्रवाई आगे जारी है।

Check Also

Eglence ve Kazanma Firsatlari gates of olympus Slot Oyununda

Eglence ve Kazanma Firsatlari gates of olympus Slot Oyununda

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *