Breaking News
msid 57369140width 400resizemode 4cbse

सीबीएसई की किताब में महिलाओं के बेस्ट फिगर का जिक्र

पब्लिशर पर एफआईआर

msid 57369140width 400resizemode 4cbse       

सीबीएसई ने 12वीं कक्षा में फिजिकल एजुकेशन की किताब में महिलाओं के फिगर के बारे में पढ़ाए जाने के मामले में पब्लिशर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उल्लेखनीय है कि किताब में लिखा गया है कि जिन लड़कियों का फिगर 36-24-36 होता है, वे सबसे बेस्ट होती हैं। किताब में पुरुष और महिला की फिटनेस के मानकों के बारे में बताया गया है। इसमें बताया गया है कि पुरुष और महिला के शारीरिक आकार में किस तरह का अंतर होता है। किताब में एक सवाल है कि किस शेप की महिलाएं बेस्ट होती हैं? इस सवाल के जवाब में महिलाओं के तमाम तरह के फिगर का जिक्र करते हुए बताया है कि जिनका फिगर 36-24-36 होता है, वे बेस्ट होती हैं।

Check Also

874914981750905475

874914981750905475

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *