Breaking News
good work54546

कोरोना से छिड़ी जंग में बाजी हम मारेंगे

good work54546

प्रधानमंत्री देखभाल कोष
(pm care fund)

देशप्रेम के इम्तहान का दौर है आया
छाया है देश पर संकट का साया
देश की नैया देखो मझदार फँसी है
खेवय्या पर पूरे देश की आस टिकी है
बढ़-चढ़कर हम अपना-अपना योगदान दें
पतवारों को अपनी-अपनी ताकत से तान लें
हम सब हैं भारतवासी यह जान लें
मिलकर लड़ना है हम सबको यह ठान लें
देश पर मर-मिटने के खूबसूरत लमहे कभी-कभी ही मिल पाते
देश पर लुटकर महान ही तो हैं देश बनाते
अक्षय कुमार और सुरेश रैना जैसे दिलदार देशभक्त तैयार खड़े यहाँ हैं
टाटा सन्स और टाटा ट्रस्ट सहित वेदान्ता वाले अनिल अग्रवाल यहाँ हैं
ऐसे माँ भारती के चहेते लाल बताओ इस जहाँ में और कहाँ हैं
छलिया कोरोना महामारी से लड़ें हम जोरदार लड़ाई जो-जो जहाँ हैं।
धन्यवाद।                     सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला, देहरादून

Check Also

Mines Oyunu: Stratejiler ve İpucları

Mines Oyunu: Stratejiler ve İpucları

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *