
सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला द्वारा रचित-
Virendra Dev Gaur Chief Editor (NWN)
बन्द कर दो तुरन्त सरकार
काँलेजों की गुण्डागर्दी और हाहाकार
कॉलेज अध्ययन-अध्यापन और शोध के मन्दिर हैं
राजनीति सीखने-सिखाने के अखाड़े नहीं
जिसे राजनीति का चर्राया है शौक
वह शिक्षण संस्थानों से बेदखल होकर
जाए राजनीतिकारों की शरण बेखौफ़ ।
देश की जर्जर होती जड़ों को
अगर निरोग बनाना है
कॉलेजों-विश्वविद्यालयों से मवालीराज को हटाना है
शिक्षा और शोध से देश का माथा उठाना है
कक्षाओं मेें घुसी अराजक-राजनीति को भगाना है
देश को बर्बाद होने से बचाना है
तो कॉलेजों से राजनीति का नाता तोड़ना है।
-इति