
योग में शामिल जो नेता
योग में शामिल अभिनेता
वही भारत माता के लाले
हटांऐगेे यही देश की किस्मत पर लटके ताले।
योग से दूर रहे जो नेता
योग से दूर रहे अभिनेता
योग से जो हैं बैर पाले
दिमाग में भरे हैं भोग के जाले
अधिकतर ये नेता-नेतियाँ
भोग-विलास के मतवाले
भारत माता की ये पथभ्रष्ट संतानें
योग की महिमा को ये मानें या न मानें
जागो देश, ये देश के दुश्मनों से भारी
सत्ता के कीट-पतंगे, ये नर-नारी।
Virendra Dev Gaur
Chief Editor(NWN)
The National News