Breaking News
netanyahu and adityanath

बेंजामिन नेतन्याहू आगरा पहुंचे,योगी ने किया स्वागत

netanyahu and adityanath



आगरा । इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मंगलवार को ताज सिटी आगरा पहुंचे। प्रेम की बेमिसाल इमारत और दुनिया के 7 अजूबों में शामिल ताज महल के दीदार के लिए नेतन्याहू पत्नी के साथ आगरा पहुंचे हैं। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम से ही आगरा में है। नेतन्याहू के आगरा दर्शन को ध्यान में रखकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा चुके हैं। योगी ने नेतन्याहू और उनकी पत्नी का स्वागत किया। उन्हें ताज महल के अंदर लेकर गए और खुद भी बातचीत करते नजर आए। दोनों वीवीआईपी के आधिकारिक कार्यक्रम जारी होने के बाद से ही इसकी तैयारियां चल रही थीं। नेतन्याहू रविवार को दिल्ली पहुंचे। सोमवार को उन्होंने बापू की समाधि पर दिल्ली में फूल चढ़ाए और राष्ट्रपति भवन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। भारत और

taj mahal

इजरायल के बीच 9 महत्वपूर्ण मुद्दों पर करार भी हुए। कृषि, रक्षा के साथ फिल्म, सौर ऊर्जा आदि के क्षेत्र में बड़े समझौते हुए।आगरा में ताजमहल देखने के बाद गुरुवार को नेतन्याहू अहमदाबाद जाएंगे। अहमदाबाद में इजरायल के पीएम नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा साथ पीएम मोदी 8 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी और नेतन्याहू साबरमती रिवर फ्रंट और गांधी आश्रम भी जाएंगे। बता दें कि दोनों देश के नेताओं के बीच आत्मीय संबंध सोमवार को दिखा था। नेतन्याहू ने भारतीय प्रधानमंत्री को ‘क्रांतिकारी नेताÓ बताया था। उन्होंने पीएम की इजरायल यात्रा को रॉक कॉन्सर्ट जैसा बताया था। प्रधानमंत्री नेतन्याहू मंगलवार को ताज दीदार करने के बाद वापस दिल्ली लौंटेगे। दिल्ली के ताज होटल मे रायसीना हिल्स डॉयलॉग में नेतन्याहू हिस्सा लेंगे। उनके साथ पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे। इजरायली पीएम के साथ खास डेलिगेशन भी आया है, जिसमें कई बड़ी कंपनियों के सीईओ भी शामिल हैं।

taj

Check Also

Території і знамениті точки в Україні пізнавальні для відвідування 2024

В кожній державі світу існують точки та території, які набули світової відомості і стали справжніми …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *