Breaking News

सीएम धामी ने आरटीओ कार्यालय में मारा छापा

देहरादून ,संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को राजधानी देहरादून स्थित आरटीओ कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। सुबह करीब दस बजे मुख्यमंत्री के अचानक आरटीओ पहुंचने से हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री के छापे के दौरान अधिकारी और कर्मचारी बेहद कम संख्या में पहुंचे थे। इस दौरान 80 प्रतिशत कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इससे नाराज मुख्यमंत्री ने कार्रवाई की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आरटीओ दिनेश पठोई को सस्पेंड कर दिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार सुबह जैसे ही देहरादून के आरटीओ ऑफिस पहुंचे, वहां का नजारा देखकर हक्के बक्के रह गए। राजधानी देहरादून के आरटीओ ऑफिस से 80 कर्मचारी और अफसर गायब थे। इस दौरान पिछले लंबे समय से देहरादून आरटीओ की मिल रही शिकायतों पर और मौके का निरीक्षण करने पर दोषी पाए जाने के बाद आरटीओ दिनेश पठोई को सस्पेंड कर दिया है। चौंकाने वाली बात यह थी कि चारधाम यात्रा के पीक सीजन में आरटीओ के औचक निरीक्षण के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी को आरटीओ के 80 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इससे मुख्यमंत्री का पारा चढ़ गया। उन्होंने अनुपस्थित 80 कर्मचारियों और अफसरों का एक महीने का वेतन रोकने के निर्देश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री के औचक निरीक्षण के बाद बाहर से सारे दलाल भी नदारद हो गए।

Check Also

गर्लफ्रेंड की बर्थडे पार्टी में पहुंचे दरोगा, अचानक पत्नी-बेटी को देख उड़े होश, हर कोई हैरान

मेरठ । यूपी पुलिस के एक दरोगा को गर्लफ्रेंड की बर्थडे पार्टी मनाना भारी पड़ …

One comment

  1. Wow, wonderful weblog layout! How long have you been running a blog for?

    you made blogging look easy. The entire look of your site is wonderful,
    let alone the content! You can see similar here sklep internetowy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *