Breaking News

लोगों को आकर्षित कर रहे हैं कैदियों द्वारा बनाए गये सामान

देहरादून (संवाददाता)। उत्तराखंड की जेलों में बंद कैदियों द्वारा बनाए गए सामान अब आम आदमी को आसानी से उपलब्ध हो रहा है और स्थिति यह है कि लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। जिनके बाजार में अच्छे दाम भी मिल रहे हैं। सामान की बिक्री के लिए डोईवाला के भानियावाला में मुख्य बाजार में एक दंपत्ति द्वारा कैदियों के तैयार उत्पादों के लिए बिक्री केंद्र खोला गया है। जहां लोगों की खासी भीड़ लगी रहती है।
इन सामानों में चटाई, आलमारी, मंदिर, गोरिया के घर और अन्य सामान अब डोईवाला में बिक्री केंद्र में रखे गए हैं। जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। बिक्री केंद्र में हरिद्वार जेल के कैदियों द्वारा बनाए सामान को रखा गया है। वहीं बिक्री केंद्र की संचालिका रेखा पुंडीर ने बताया कि हमारा प्रयास है कि जेल में कैदियों के लिए कुछ अच्छा किया जाए। उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पाद की बिक्री से कैदियों को प्रोत्साहन मिलेगा। वहीं जेल में बंद कैदियों के जीवन में सुधार के लिए पहल महत्वपूर्ण है। साथ ही उन्होंने कहा कि जेल से छूटने के बाद उनके जीवन में सुधार होगा और वे अपने पैरों पर खड़े होकर परिवार को चलाने का काम कर सकेंगे। जेल में कैदियों के ट्रेनर के तौर पर कार्य करने वाले अब्दुल्लाह ने बताया कि जेल में कैदियों के जीवन में सुधार लाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिससे सजा पूरी होने के बाद कैदी एक आम नागरिक की तरह अच्छी जिंदगी बिता सकें। इस प्रकार की ट्रेनिंग का उद्देश्य है कि कैदी अपने पैरों पर खड़े होकर स्वावलंबी बन कर अपनी आजीविका चला सकें।

Check Also

मुख्य सचिव ने को सचिवालय में चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की

देहरादून (सू0वि0)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन के अनुरूप तथा निर्देशो के क्रम में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *