Rajasthan – The National News http://thenationalnews.org Sat, 27 Oct 2018 16:21:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.3 सलमान को सजा के खिलाफ सुनवाई अब 18 दिसंबर को http://thenationalnews.org/use-of-base-to-issue-sim-2/ http://thenationalnews.org/use-of-base-to-issue-sim-2/#respond Sat, 27 Oct 2018 16:21:03 +0000 https://news.nationalwartanews.com/2018/10/27/use-of-base-to-issue-sim-2/ जोधपुर । फिल्म अभिनेता सलमान खान की ओर से कांकाणी हिरण शिकार मामले में सजा के खिलाफ पेश अपील पर शुक्रवार को जोधपुर जिला एवं सेशन कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी. सलमान को इस मामले में 5 साल की सजा सुनाई गई थी. तत्कालीन सीजेएम ग्रामीण देवकुमार खत्री की कोर्ट ने सलमान को काले …

The post सलमान को सजा के खिलाफ सुनवाई अब 18 दिसंबर को appeared first on The National News.

]]>
Use of base to issue SIM

जोधपुर । फिल्म अभिनेता सलमान खान की ओर से कांकाणी हिरण शिकार मामले में सजा के खिलाफ पेश अपील पर शुक्रवार को जोधपुर जिला एवं सेशन कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी. सलमान को इस मामले में 5 साल की सजा सुनाई गई थी. तत्कालीन सीजेएम ग्रामीण देवकुमार खत्री की कोर्ट ने सलमान को काले हिरणों के शिकार का दोषी मानते हुए सजा सुनाई थी. सलमान की अपील पर अब अगली सुनवाई 18 दिसंबर को होगी. सलमान की अपील और सरकार की ओर से ऑर्म्स एक्ट मामले में सलमान को बरी करने के खिलाफ पेश दोनों अपीलों पर जिला एवं सेशन कोर्ट जिला जोधपुर में सुनवाई होनी थी. जिला एवं सेशन जिला जोधपुर जज चन्द्रकुमार सोनगरा की कोर्ट में होने वाली यह सुनवाई समयाभाव में टल गई. सीजेएम ग्रामीण कोर्ट जोधपुर ने अभिनेता सलमान खान को 5 अप्रैल 2018 को हिरण शिकार का दोषी मानते हुए 5 साल की सजा और अर्थदंड से दंडित किया था. इस आदेश के खिलाफ सलमान खान ने सेशन कोर्ट जिला जोधपुर में अपील दायर की थी. जिस पर शुक्रवार को सलमान खान के वकील बहस को आगे बढ़ाने वाले थे. आज भी सुनवाई के दौरान सलमान की ओर से वकील हाजरी माफी की अर्जी पेश करने वाले थे लेकिन सुनवाई टल गई.

The post सलमान को सजा के खिलाफ सुनवाई अब 18 दिसंबर को appeared first on The National News.

]]>
http://thenationalnews.org/use-of-base-to-issue-sim-2/feed/ 0
दो ट्रकों में भिड़ंत, चार लोग जिंदा जले http://thenationalnews.org/aag-in-truck-bikaner/ http://thenationalnews.org/aag-in-truck-bikaner/#respond Fri, 16 Mar 2018 17:15:21 +0000 https://news.nationalwartanews.com/2018/03/16/aag-in-truck-bikaner/ बीकानेर । राजस्थान में बीकानेर-श्रीगंगानगर नेशनल हाईवे पर महाजन कस्बे के पास शुक्रवार की सुबह छह बजे के करीब दो ट्रकों में भीषण भिड़ंत के बाद आग लग गई. इसमें ट्रक सवार चार लोगों की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. घटना की …

The post दो ट्रकों में भिड़ंत, चार लोग जिंदा जले appeared first on The National News.

]]>
aag aag aag

बीकानेर । राजस्थान में बीकानेर-श्रीगंगानगर नेशनल हाईवे पर महाजन कस्बे के पास शुक्रवार की सुबह छह बजे के करीब दो ट्रकों में भीषण भिड़ंत के बाद आग लग गई. इसमें ट्रक सवार चार लोगों की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल की सहायता से आग बुझवाई और ट्रकों के मलबे को हटवाकर यातायात को सुचारू कराया. मौके पर पहुंचे महाजन थानाधिकारी विजेंद्र सिल्ला ने बताया कि सूरतगढ़ से दमकल को मौके पर बुलाया गया. लेकिन, दमकल के मौके पर पहुंचने से पहले चार लोगों की मौत हो चुकी थी. इस भीषण सड़क दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय-राजमार्ग पर चीख पुकार मच गई और लंबा जाम लग गया. थानाधिकारी के अनुसार पंजाब से आ रहा सब्जियों से भरा ट्रक सामने से आ रहे बजरी के ट्रक से जा टकराया और उसके बाद स्पार्किंग से दोनों में आग गई. इससे दोनों ट्रकों के डीजल टैंक में ब्लास्ट हो गया और दोनों ट्रकों में सवार चारों लोग बाहर नहीं निकल सके. आग में बुरी तरह झुलसे शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. हादसे के बाद जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता व एसपी सवाई सिंह ने भी मौका मुआयना किया.

The post दो ट्रकों में भिड़ंत, चार लोग जिंदा जले appeared first on The National News.

]]>
http://thenationalnews.org/aag-in-truck-bikaner/feed/ 0
मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे किसान http://thenationalnews.org/kisaan-andolan/ http://thenationalnews.org/kisaan-andolan/#respond Fri, 23 Feb 2018 18:09:01 +0000 https://news.nationalwartanews.com/2018/02/23/kisaan-andolan/ जयपुर।  राजस्थान में किसान और सरकार आमने-सामने हो गए । हालात मध्यप्रदेश के किसान आंदोलन जैसे बनते जा रहे हैं । सम्पूर्ण कर्ज माफी,सिचांई सहित विभिन्न मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे किसानों ने गुरूवार को प्रदेश के अधिकांश राजमार्गों पर जाम लगाया। विधानसभा का घेराव करने जा रहे किसानों को रोकने के बाद उग्र …

The post मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे किसान appeared first on The National News.

]]>
kisaan

जयपुर।  राजस्थान में किसान और सरकार आमने-सामने हो गए । हालात मध्यप्रदेश के किसान आंदोलन जैसे बनते जा रहे हैं । सम्पूर्ण कर्ज माफी,सिचांई सहित विभिन्न मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे किसानों ने गुरूवार को प्रदेश के अधिकांश राजमार्गों पर जाम लगाया। विधानसभा का घेराव करने जा रहे किसानों को रोकने के बाद उग्र हुए आंदोलनकारियों ने सड़कों पर जाम लगाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम के कारण सड़कों पर चार से पांच किलोमीटर तक वाहनों की लम्बी कतारें लग गई ।किसानों के उग्र आंदोलन की आशंका को भांपते हुए सरकार ने दो दिन पूर्व ही किसान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमराराम और पूर्व विधायक पेमाराम सहित करीब 100 किसान नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था । इनकी गिरफ्तारी के बाद सरकार को आंदोलन कमजोर होने की उम्मीद थी,लेकिन उग्र किसान गुरूवार को राज्यभर में सड़कों पर उतर गए । किसान आंदोलन का अधिक असर सीकर,झुंझुंनू,चुरू और जयपुर जिले में देखने को मिला । जयपुर-बीकानेर और जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसान धरना देकर बैठ गए,पुलिस किसानों को उठाने के प्रयास में जुटी रही,लेकिन किसान उठने को तैयार नही है । किसानों को विधानसभा तक पहुंचने से पहले अलग-अलग शहरों और कस्बों में ही किसानों को पुलिस ने रोक दिया । जयपुर शहर के आसपास के किसान पहुंचे तो पुलिस ने गुरूवार को 200 किसानों को गिरफ्तार किया । जयपुर के हसनपुरा इलाके में किसानों ने पड़ाव डाल रखा है । सीकर जिला मुख्यालय और विभिन्न कस्बे गुरूवार को बंद रहे ।

The post मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे किसान appeared first on The National News.

]]>
http://thenationalnews.org/kisaan-andolan/feed/ 0
पद्मावत के खिलाफ राजस्थान, मप्र सरकार की याचिका खारिज http://thenationalnews.org/padmavat/ http://thenationalnews.org/padmavat/#respond Tue, 23 Jan 2018 16:29:23 +0000 https://news.nationalwartanews.com/2018/01/23/padmavat/ नयी दिल्ली । फिल्म पद्मावत की टीम के लिए मंगलवार का दिन एक और राहत लेकर आया। सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार की फिल्म पर रोक लगाने के लिए दायर पुनर्विचार याचिका खारिज करते हुए अपने आदेश में कोई बदलाव नहीं किया। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि सभी राज्यों को …

The post पद्मावत के खिलाफ राजस्थान, मप्र सरकार की याचिका खारिज appeared first on The National News.

]]>
padmavat 1

नयी दिल्ली । फिल्म पद्मावत की टीम के लिए मंगलवार का दिन एक और राहत लेकर आया। सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार की फिल्म पर रोक लगाने के लिए दायर पुनर्विचार याचिका खारिज करते हुए अपने आदेश में कोई बदलाव नहीं किया। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि सभी राज्यों को सर्वोच्च अदालत के फैसले का सम्मान करना चाहिए और इसका पालन कराना राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है। राजस्थान सरकार का पक्ष रख रहे अडिशनल सलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हम कोर्ट से फिल्म पद्मावत पर रोक लगाने के लिए नहीं सिर्फ आदेश में कुछ बदलाव की अनुमति देने की मांग कर रहे हैं। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुआई वाली तीन जजों की बेंच ने कहा, लोगों को यह समझना होगा कि यहां एक संवैधानिक संस्था है और वैसे भी हमने इस संबंध में आदेश पारित कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए तीखी टिप्पणी की। तीन जजों की बेंच ने कहा कि राज्यों ने यह बिना मतलब की समस्या खुद पैदा की है और इसके लिए वही जिम्मेदार हैं। राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है कि अपने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बहाल करें। बता दें कि दोनों राज्य सरकारों ने फिल्म पद्मावत के प्रदर्शन की अनुमति देने के उसके 18 जनवरी के आदेश को वापस लेने की मांग की गई थी। दोनों राज्य सरकारों ने इस आधार पर शीर्ष अदालत से अपना पिछला आदेश वापस लेने की मांग की थी कि इससे इन राज्यों में कानून व्यवस्था की समस्या पैदा होगी। शीर्ष अदालत ने फिल्म के प्रदर्शन पर गुजरात, हरियाणा उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को 18 जनवरी को हटाकर 25 जनवरी को देश भर में इसे प्रदर्शित किए जाने का रास्ता साफ कर दिया था। फिल्म निर्माता वायकॉम 18 की तरफ से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने याचिकाओं पर अविलंब सुनवाई का विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि शीर्ष अदालत के आदेश के बावजूद जिस तरह से चीजें हो रही हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण है। दो संगठन श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा भी फिल्म का लगातार विरोध कर रहे हैं। कोर्ट के आदेश के बाद भी करणी सेना का कहना है कि अगर सिनेमाघरों में फिल्म प्रदर्शित हुई तो सबको भुगतना होगा।

The post पद्मावत के खिलाफ राजस्थान, मप्र सरकार की याचिका खारिज appeared first on The National News.

]]>
http://thenationalnews.org/padmavat/feed/ 0
विदेशी पर्यटक की ट्रेन से गिर कर मौत http://thenationalnews.org/national-foreign-tourist-death-by-falling-from-train/ http://thenationalnews.org/national-foreign-tourist-death-by-falling-from-train/#respond Wed, 03 Jan 2018 16:45:27 +0000 https://news.nationalwartanews.com/2018/01/03/national-foreign-tourist-death-by-falling-from-train/ माधोपुर । राजस्थान के सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर नए साल का जश्न मनाने आए एक विदेशी पर्यटक को एक मामूली सी गलती के कारण अपनी जान गंवानी पड़ गई। नींदरलैंड्स के दो पर्यटक सवाई माधोपुर में नया वर्ष मनाने आए थे। दोनों को आगरा के लिए जाना था, लेकिन वे गलती से दिल्ली जाने …

The post विदेशी पर्यटक की ट्रेन से गिर कर मौत appeared first on The National News.

]]>
dead body

माधोपुर । राजस्थान के सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर नए साल का जश्न मनाने आए एक विदेशी पर्यटक को एक मामूली सी गलती के कारण अपनी जान गंवानी पड़ गई। नींदरलैंड्स के दो पर्यटक सवाई माधोपुर में नया वर्ष मनाने आए थे। दोनों को आगरा के लिए जाना था, लेकिन वे गलती से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बैठ गए। जैसे ही दोनों को गलत ट्रेन में बैठने का पता चला तो वे चलती ट्रेन से कूद गए। हालांकि जिस समय दोनों कूदे, उस समय ट्रेन की रफ्तार ज्यादा तेज नहीं थी। लेकिन नीदरलैंड्स निवासी पर्यटकों का संतुलन बिगड़ गया और वे ट्रेन और पटरियों के बीच में जा गिरे। इससे एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक मरने वाले पर्यटक का नाम सुईदमेन है।

The post विदेशी पर्यटक की ट्रेन से गिर कर मौत appeared first on The National News.

]]>
http://thenationalnews.org/national-foreign-tourist-death-by-falling-from-train/feed/ 0
तेज रफ्तार बस नदी में गिरी, 26 की मौत http://thenationalnews.org/rajasthan-accident/ http://thenationalnews.org/rajasthan-accident/#respond Sat, 23 Dec 2017 18:19:47 +0000 https://news.nationalwartanews.com/2017/12/23/rajasthan-accident/ संवाई माधोपुर । राजस्थान के संवाई माधोपुर में तेज रफ्तार बस के नदी में गिर जाने से उसमें सवार 26 यात्रियों की मौत हो गयी। सूत्रों के अनुसार नदी के ऊपर बने पुल से गुजर रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित हो नदी में जा गिरी। जिसमें अभी तक 26 शव निकाले जा चुके हैं जब …

The post तेज रफ्तार बस नदी में गिरी, 26 की मौत appeared first on The National News.

]]>
rajasthan accident

संवाई माधोपुर । राजस्थान के संवाई माधोपुर में तेज रफ्तार बस के नदी में गिर जाने से उसमें सवार 26 यात्रियों की मौत हो गयी। सूत्रों के अनुसार नदी के ऊपर बने पुल से गुजर रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित हो नदी में जा गिरी। जिसमें अभी तक 26 शव निकाले जा चुके हैं जब कि 24 लोग घायल हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। शहर के सीओ सुभाष मिश्रा के अनुसार अब तक 26 शवों को निकाल लिया गया है। बचाव अभियान अभी भी जारी है। 

The post तेज रफ्तार बस नदी में गिरी, 26 की मौत appeared first on The National News.

]]>
http://thenationalnews.org/rajasthan-accident/feed/ 0
मर्डर या सुइसाइड, पुलिस परेशान http://thenationalnews.org/murder-news-rajesthan/ http://thenationalnews.org/murder-news-rajesthan/#respond Mon, 27 Nov 2017 06:11:26 +0000 https://news.nationalwartanews.com/2017/11/27/murder-news-rajesthan/ नाहरगढ़ शव मामला, पत्नी ने कहा- हुई है हत्या जयपुर। जयपुर के नाहरगढ़ किले की दीवार से लटकते पाए गए 40 वर्षीय चेतन सैनी की मौत के 2 दिन बाद भी रहस्य बना हुआ है। पुलिस के अनुसार पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट सहित सभी सबूत सूइसाइड की तरफ इशारा कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने मर्डर की …

The post मर्डर या सुइसाइड, पुलिस परेशान appeared first on The National News.

]]>
नाहरगढ़ शव मामला, पत्नी ने कहा- हुई है हत्या

murder rajesthan

जयपुर। जयपुर के नाहरगढ़ किले की दीवार से लटकते पाए गए 40 वर्षीय चेतन सैनी की मौत के 2 दिन बाद भी रहस्य बना हुआ है। पुलिस के अनुसार पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट सहित सभी सबूत सूइसाइड की तरफ इशारा कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने मर्डर की आशंका से भी इन्कार नहीं किया है। डेप्युटी पुलिस कमिश्नर (नॉर्थ) सतेन्द्र सिंह ने कहा, हमें परिस्थितिजन्य या कोई अन्य ऐसा सबूत नहीं मिला है, जिससे चेतन की हत्या की पुष्टि हो। अभी तक के सारे सबूत चेतन के सूइसाइड की तरफ ही इशारा कर रहे हैं। हालांकि हम इस केस की सभी ऐंगल से जांच कर रहे हैं। मृतक चेतन की पत्नी नीतू सैनी ने शनिवार को ब्रह्मपुरी पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए चेतन के मर्डर की आशंका जताई। पुलिस कमिश्नर सतेन्द्र सिंह ने कहा, पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट में भी चेतन की लटकने से पहले हुई मौत की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट में उसके कंधे, घुटने पर चोट की पुष्टि भी है, जो कि लटकते वक्त किले की दीवार से लटकने से लगी होने की संभावना है। पुलिस की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि मृतक पर 10 लाख रुपये का कर्ज था।  इसके अलावा नाहरी का नाका में सैनी के घर से नाहरगढ़ किले के बीच के सीसीटीवी फुटेज में चेतन किले की तरफ जाता दिख रहा है, लेकिन उसके हाथ में कोई रस्सी नहीं है। पुलिस अब जांच कर रही है कि उसके पास रस्सी आई कहां से। साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि मृतक ने कहीं कोई नशा तो नहीं किया था। नाहरगढ़ किले की दीवार से राजस्थान यूनिवर्सिटी से इतिहास में ग्रैजुएट चेतन सैनी नाम के युवक का शव लटका मिला था। शव के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान कर परिवारवालों को बुलाया गया था। शव के पास पड़े पत्थर पर कोयले से लिखा मिला था कि हम सिर्फ पुतले नहीं जलाते, बल्कि लटकाते हैं।  इस घटना को शव के पास नोट लिखा मिलने से संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के विरोध से जोड़ा जा रहा है। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हत्या है या आत्महत्या।

The post मर्डर या सुइसाइड, पुलिस परेशान appeared first on The National News.

]]>
http://thenationalnews.org/murder-news-rajesthan/feed/ 0
नाहरगढ़ किले से लटकती मिली लाश,लाश के पास मिली ये चीजें http://thenationalnews.org/nahargarh-fort-in-dead-body/ http://thenationalnews.org/nahargarh-fort-in-dead-body/#respond Fri, 24 Nov 2017 16:38:16 +0000 https://news.nationalwartanews.com/2017/11/24/nahargarh-fort-in-dead-body/ जयपुर । संजय लीला भंसाली की फि ल्म ‘पद्मावती’ को लेकर लोगों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। जयपुर के नाहरगढ़ किले से लटकती हुई एक लाश मिली है, जिसके तार फिल्म ‘पद्मावती’ से जुटते नजर आ रहे हैं। जयपुर के नाहरगढ़ किले में मिली लटकती लाश को आत्महत्या के मामले के …

The post नाहरगढ़ किले से लटकती मिली लाश,लाश के पास मिली ये चीजें appeared first on The National News.

]]>
dead body

जयपुर । संजय लीला भंसाली की फि ल्म ‘पद्मावती’ को लेकर लोगों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। जयपुर के नाहरगढ़ किले से लटकती हुई एक लाश मिली है, जिसके तार फिल्म ‘पद्मावती’ से जुटते नजर आ रहे हैं। जयपुर के नाहरगढ़ किले में मिली लटकती लाश को आत्महत्या के मामले के तौर पर भी देखा जा रहा है। दरअसल, जहां से लाश मिली है, वहीं से एक धमकी भरा नोट भी बरामद किया गया है। यह नोट एक चट्टान पर लिखा गया है। इसमें लिखा है- हम सिर्फ पुतले नहीं लटकाते पद्मावती। बता दें कि फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज को भारत में हालांकि स्थगित कर दिया गया है, लेकिन ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन (बीबीएफसी) ने फिल्म को मंजूरी दे दी है। विवादों में घिरी यह फिल्म ब्रिटेन में एक दिसंबर को रिलीज होगी। लेकिन फिल्म ‘पद्मावतीÓ की रिलीज पर विदेशों में भी रोक लगाने की कवायद शुरू हो गई है। सुप्रीम कोर्ट में एक नई अपील दाखिल की गई है, जिसमें ‘पद्मावतीÓ की रिलीज पर भारत के बाहर भी प्रतिबंध लगाने की गुहार लगई गई है। कोर्ट इस याचिका पर 28 नवंबर को सुनवाई करेगा।

The post नाहरगढ़ किले से लटकती मिली लाश,लाश के पास मिली ये चीजें appeared first on The National News.

]]>
http://thenationalnews.org/nahargarh-fort-in-dead-body/feed/ 0
एयरपोर्ट पर 28 लाख की केसर व लाखों रुपए की सिगरेट जब्त http://thenationalnews.org/jaipur-airport-nwn/ http://thenationalnews.org/jaipur-airport-nwn/#respond Mon, 25 Sep 2017 02:24:46 +0000 https://news.nationalwartanews.com/2017/09/25/jaipur-airport-nwn/ जयपुर (संवाददाता)।  कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को एक इंटरनेशनल फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पर उतरे दो यात्रियों से 14 किलो केसर तथा महंगे ब्रांड की लाखों रुपए की सिगरेट जब्त की। केसर की कीमत 28 लाख रुपए बताई जा रही है। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि सुबह यात्रियों की रुटीन चैकिंग …

The post एयरपोर्ट पर 28 लाख की केसर व लाखों रुपए की सिगरेट जब्त appeared first on The National News.

]]>
jaipur airportnwn

जयपुर (संवाददाता)।  कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को एक इंटरनेशनल फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पर उतरे दो यात्रियों से 14 किलो केसर तथा महंगे ब्रांड की लाखों रुपए की सिगरेट जब्त की। केसर की कीमत 28 लाख रुपए बताई जा रही है। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि सुबह यात्रियों की रुटीन चैकिंग की जा रही थी। एयरपोर्ट पर एयर अरेबिया की फ्लाइट लैंड की थी। यात्री बाहर आ रहे थे। तभी शक होने पर दो यात्रियों की गहन तलाशी ली गई। तलाश में उनके पास से बड़ी मात्रा में केसर मिली व विदेशी ब्रान्ड की सिगरेट मिली। अधिकारियों ने वजन कराया तो केसर 14 किलो निकली जो 28 लाख रुपए की बताई जा रही है। इस पर कस्टम अधिकारियों ने दोनों को हिरासत में ले लिया। अब दोनों से पूछताछ की जा रही है। दोनों के पास से लाखों रुपए की सिगरेट भी मिली। अभी इस मामले में जांच जारी है।

The post एयरपोर्ट पर 28 लाख की केसर व लाखों रुपए की सिगरेट जब्त appeared first on The National News.

]]>
http://thenationalnews.org/jaipur-airport-nwn/feed/ 0
बस में करंट फैलने से दो लोग जिंदा जले http://thenationalnews.org/burning-bus-nwn/ http://thenationalnews.org/burning-bus-nwn/#respond Sat, 16 Sep 2017 17:37:38 +0000 https://news.nationalwartanews.com/2017/09/16/burning-bus-nwn/ बीकानेर (कां0सं0)। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में रोडवेज की एक बस बिजली के तारों से टच हो गई. इसके बाद बस में करंट फैलने से दो लोगों की मौत हो गई. अनूपगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक सोहना राम ने बताया कि अनूपगढ़-नाहरावाली सड़क पर राधा स्वामी सत्संग डेरे के पास बिजली के तार के …

The post बस में करंट फैलने से दो लोग जिंदा जले appeared first on The National News.

]]>
burning busnwn

बीकानेर (कां0सं0)। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में रोडवेज की एक बस बिजली के तारों से टच हो गई. इसके बाद बस में करंट फैलने से दो लोगों की मौत हो गई. अनूपगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक सोहना राम ने बताया कि अनूपगढ़-नाहरावाली सड़क पर राधा स्वामी सत्संग डेरे के पास बिजली के तार के संपर्क में आने से बस में आग लग गई. करंट और आग लगने से परमा राम (70) और राम लाल नायक (35) की मौके पर ही मौत हो गई. आपको बता दें कि श्रीगंगानगर में किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले कुछ दिनों से प्रदर्शन कर रह हैं और उन्होंने चक्काजाम कर रखा है. इस कारण यहां बसें गलियों से होकर जाने के लिए मजबूर हैं. बुधवार रात को भी हादसाग्रस्त बस गलियों से होकर गुजर रही थी, उसी वक्त यह बस हाईटेंशन वायर से टकरा गई, जिसके बाद बस में आग लग गई. हादसे में मरने वालों के परिजन को राजस्थान सरकार ने 50-50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है. इसके अलावा घायलों को 5-5 हजार रुपए देने का ऐलान किया है. मीडिया रिपोट्रर्स के अनुसार यह घटना बुधवार सुबह हुई है. बस करीब 7.20 बजे अनूपगढ़ से रवाना हुई, इसके बाद जब अब उधम सिंह चौक से नाहरांवाली मार्ग की ओर जा रही थी तभी रास्ते में यह हादसा हुआ. पुलिस ने बताया कि बस में सवार अन्य लोग समय रहते बस से उतर गए. बस से उतरे हुए लोगों को हल्का करंट लगा है. लेकिन वे झुलसने से बच गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

The post बस में करंट फैलने से दो लोग जिंदा जले appeared first on The National News.

]]>
http://thenationalnews.org/burning-bus-nwn/feed/ 0