Mussoorie – The National News http://thenationalnews.org Tue, 28 Sep 2021 04:03:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.3 ब्रिटिश काल से चलता आ रहा सदियों पुराना लंढौर डाकघर बंद http://thenationalnews.org/the-centuries-old-landour-post-office-which-has-been-running-since-the-british-era-closed/ http://thenationalnews.org/the-centuries-old-landour-post-office-which-has-been-running-since-the-british-era-closed/#respond Mon, 27 Sep 2021 00:00:23 +0000 https://nationalwartanews.com/?p=13194 ऐतिहासिक डाकघर: 184 साल पुराना मसूरी। ब्रिटिश शासनकाल में ‘पहाड़ों की रानी’ मसूरी में सन् 1837 में स्थापित लंढौर डाकघर मुकदमा हार जाने के कारण बंद कर दिया गया है। देश आजाद होने के बाद मनीआर्डर प्राप्त करने व भेजने का यह एकमात्र जरिया था। स्थानीय निवासी वर्तमान तक पार्सल, रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट व बैंकिंग …

The post ब्रिटिश काल से चलता आ रहा सदियों पुराना लंढौर डाकघर बंद appeared first on The National News.

]]>
ऐतिहासिक डाकघर: 184 साल पुराना

मसूरी। ब्रिटिश शासनकाल में ‘पहाड़ों की रानी’ मसूरी में सन् 1837 में स्थापित लंढौर डाकघर मुकदमा हार जाने के कारण बंद कर दिया गया है। देश आजाद होने के बाद मनीआर्डर प्राप्त करने व भेजने का यह एकमात्र जरिया था। स्थानीय निवासी वर्तमान तक पार्सल, रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट व बैंकिंग की सुविधा के लिए इस डाकघर का उपयोग कर रहे थे। 184 साल पुराने डाकघर में कामकाज बंद कर कुलड़ी स्थित मुख्य डाकघर में सामान की शिफ्टंग शुरू कर दी गई। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस डाकघर को बंद करना उनकी भावनाओं को आहत करने जैसा है। लंढौर स्थित डाकघर का जिक्र प्रसिद्ध अंग्रेजी लेखक पद्म भूषण रस्किन बांड की कहानियों में भी हुआ है।
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल के अनुसार जिस मकान में डाकघर संचालित हो रहा था, उसके मालिक की डाक विभाग के साथ मुकदमेबाजी चल रही थी। मकान मालिक अपनी जमीन खाली कराने के लिए डाक विभाग के खिलाफ कोर्ट में गया था। डाक विभाग यह मुकदमा हार गया है। कोर्ट के आदेश के अनुसार डाक विभाग को परिसर खाली करना है। रजत ने बताया कि डाक विभाग की वर्तमान पोस्ट आफिस से 100 मीटर की दूरी पर अपनी जमीन है, लेकिन वहां पर विभाग डाकघर नहीं बनाना चाहता है। वर्तमान डाकघर में लगभग नौ हजार खाताधारक हैं।
लंढोर में डाकघर की स्थापना मसूरी के संस्थापक कैप्टन फ्रेडरिक यंग ने की थी। एक जानकर के अनुसार मसूरी के सबसे पुराने लंढौर बाजार के मध्य बावड़ी के पास डाकघर की स्थापना वर्ष 1837 में हुई थी। अंग्रेजों ने लंढौर को सैन्य छावनी के रूप में स्थापित किया था। यहां ब्रिटिश आर्मी के अधिकारी रहा करते थे, लिहाजा उनकी सुविधा के लिए ही यहां डाकघर खोला गया। लंढौर डाकघर ने बतौर मुख्य डाकघर साल 1909 तक सेवा दी। इसके बाद डाक विभाग ने मध्य कुलड़ी में नया मुख्य डाकघर बना दिया। कहा जाता है कि प्रसिद्ध शिकारी जिम कार्बेट के पिता क्रिस्टोफर विलियम कार्बेट ने डाकघर में बतौर पोस्ट मास्टर 1850 से 1863 तक सेवा दी थी।
184 साल पुराने लंढौर डाकघर के बाद अब मसूरी के लाइब्रेरी बाजार स्थित सेवाएं होटल परिसर में भी साल 1902 में बनाया दूसरा डाकघर बंद करने की तैयारी हो रही है। डाक विभाग ने पिछले साल से ही 119 साल पुराने इस डाकघर को शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी थी। इतिहासकार जयप्रकाश उत्तराखंडी ने बताया कि सेवाएं में ऐतिहासिक डाकघर विदेशी व स्थानीय पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। सेवाएं होटल देश के सबसे पुराने होटलों में से एक है। इसका इतिहास भी बेहद दिलचस्प रहा है। यहां प्रयोग होने वाली मोहर में आज भी ‘सेवाय मसूरी’ ही लिखा हुआ है।

The post ब्रिटिश काल से चलता आ रहा सदियों पुराना लंढौर डाकघर बंद appeared first on The National News.

]]>
http://thenationalnews.org/the-centuries-old-landour-post-office-which-has-been-running-since-the-british-era-closed/feed/ 0
मुख्यमंत्री धामी ने मसूरी में शहीद राज्य आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि http://thenationalnews.org/chief-minister-dhami-pays-tribute-to-the-martyred-state-agitators-in-mussoorie/ http://thenationalnews.org/chief-minister-dhami-pays-tribute-to-the-martyred-state-agitators-in-mussoorie/#respond Thu, 02 Sep 2021 16:28:16 +0000 https://nationalwartanews.com/?p=12767 देहरादून (सू0वि0)। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी में शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के लिए मसूरी गोलीकांड में बेलमती चौहान, हंसा धनई, बलवीर सिंह नेगी, धनपत सिंह, मदन मोहन ममगाईं, राय सिंह बंगारी ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। …

The post मुख्यमंत्री धामी ने मसूरी में शहीद राज्य आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि appeared first on The National News.

]]>
देहरादून (सू0वि0)। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी में शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के लिए मसूरी गोलीकांड में बेलमती चौहान, हंसा धनई, बलवीर सिंह नेगी, धनपत सिंह, मदन मोहन ममगाईं, राय सिंह बंगारी ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के राज्य आन्दोलनकारियों के बलिदान के कारण ही हमें उत्तराखण्ड नया राज्य मिला। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोनकारियों ने जिस उद्देश्य से अलग राज्य की मांग की थी। उसके अनुरूप ही राज्य को आगे बढ़ाया जायेगा। जन समस्याओं का समाधान तेजी से हो, इसके लिए हर स्तर पर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। कार्यों में तेजी लाने के लिए प्रक्रियाओं को आसान बनाया जा रहा है। जन सुविधा के लिए सरकार का ध्यान प्रक्रियाओं के सरलीकरण, समाधान और निस्तारण पर अधिकारियों को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये हैं।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जो राज्य आन्दोलनकारी चिन्हीकरण हेतु छूट गये हैं, 31 दिसम्बर 2021 तक उन राज्य आन्दोलनकारियों के चिन्हीकरण की व्यवस्था की जायेगी। चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी जिन्हें 3100 रूपये प्रतिमाह पेंशन अनुमन्य की गई है, उनकी मृत्यु के पश्चात उनके आश्रितों, पति/पत्नी को भी 3100 रूपये प्रतिमाह पेंशन दी जायेगी। विभिन्न विभागों में कार्यरत राज्य आन्दोलनकारियों को सेवा से हटाये जाने के माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर राज्य सरकार पुनर्विचार याचिका दाखिल कर ठोस पैरवी करेगी। उद्योगों में नौकरी के लिए भी राज्य आन्दोलनकारियों को प्राथमिकता के लिए समुचित व्यवस्था की जायेगी। राजकीय अस्पतालों की तरह मेडिकल कॉलेजों में भी राज्य आंदोलनकारियों का निःशुल्क ईलाज किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मसूरी के सिपनकोट के लोगों की पुनर्वास की उचित व्यवस्था की जायेगी। मसूरी रोपवे का कार्य शूरू होने से पूर्व सिपनकोट के लोगों के पुनर्वास की समस्या का समाधान किया जायेगा। मसूरी में वन टाइम सेटलमेंट लागू किया जायेगा। गढ़वाल सभा के भवन को यदि अन्यत्र स्थान पर शिफ्ट करना पड़ा तो, इसके लिए दूसरी जगह पर व्यवस्था की जायेगी।

केन्द्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने कहा कि शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के बलिदान की वजह से ही उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण हुआ है। उत्तराखण्ड अलग राज्य बना, यह प्रदेशवासियों के त्याग का ही परिणाम है। शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के सपनों के अनुरूप जो कार्य करना होगा, वह सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के पद्चिन्हों पर चलकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य को आगे बढ़ा रहे हैं।
केबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन में मसूरी गोलीकांड एक महत्वपूर्ण घटना है। इसमें हमारे अनेक आन्दोलनकारी राज्य निर्माण की मांग को लेकर शहीद हुए। उन्होंने कहा कि सिपनकोट के लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था के लिए प्रयास हो रहे हैं, जल्द ही इसका समाधान निकाला जायेगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री जोत सिंह गुनसोला, मसूरी नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष श्री अनुज गुप्ता, मसूरी नगर पालिका परिषद् के पूर्व अध्यक्ष श्री मन्नू मल, श्री बलजीत सिंह सोनी, एवं राज्य आन्दोलनकारी मौजूद थे।

The post मुख्यमंत्री धामी ने मसूरी में शहीद राज्य आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि appeared first on The National News.

]]>
http://thenationalnews.org/chief-minister-dhami-pays-tribute-to-the-martyred-state-agitators-in-mussoorie/feed/ 0
अनाथ बच्चों के लिए नौकरियों में पांच प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था करने वाला उत्तराखण्ड पहला राज्य: धामी http://thenationalnews.org/uttarakhand-first-state-to-make-arrangement-for-five-percent-reservation-in-jobs-for-orphans-dhami/ http://thenationalnews.org/uttarakhand-first-state-to-make-arrangement-for-five-percent-reservation-in-jobs-for-orphans-dhami/#respond Tue, 17 Aug 2021 16:34:49 +0000 https://nationalwartanews.com/?p=12407 -क्षेत्र की महिलाओं ने मुख्यमंत्री को बांधी राखी -मुख्यमंत्री ने गुनियाल गांव पंपिग पेयजल योजना तथा चन्द्रोटी में मिनी ट्यूबवेल लगाये जाने की घोषणा की। देहरादून (सू0वि0)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सामुदायिक भवन, गुनियाल गांव में आयोजित रक्षाबंधन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को …

The post अनाथ बच्चों के लिए नौकरियों में पांच प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था करने वाला उत्तराखण्ड पहला राज्य: धामी appeared first on The National News.

]]>
-क्षेत्र की महिलाओं ने मुख्यमंत्री को बांधी राखी

-मुख्यमंत्री ने गुनियाल गांव पंपिग पेयजल योजना तथा चन्द्रोटी में मिनी ट्यूबवेल लगाये जाने की घोषणा की।

देहरादून (सू0वि0)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सामुदायिक भवन, गुनियाल गांव में आयोजित रक्षाबंधन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को रक्षाबंधन की शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन भाई-बहन के पवित्र बंधन का त्यौहार है। रक्षा बंधन महिलाओं के सम्मान का भी पर्व है। उन्होंने कहा कि महिलायें हर क्षेत्र में आगे आयें इसके लिये प्रयासरत हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने क्षेत्र वासियों की मांग पर गुनियालगांव में पंपिंग पेयजल योजना तथा चन्द्रेली में मिनी ट्यूबवेल लगाये जाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का अभियान शुरू किया। प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शिता का परिणाम है कि इस अभियान से व्यापक जनजागरूकता आई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में बेसहारा हुए बच्चों के लिये मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना में प्रति माह 3-3 हजार रूपये की सहायता राशि दी जा रही है। इसके साथ ही इन्हें निःशुल्क राशन, निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था भी की जा रही है। जिलों के डीएम इन बच्चों की सम्पत्ति का संरक्षण भी करेंगे। अनाथ बच्चों के लिए नौकरियों में पांच प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था करने वाला उत्तराखण्ड पहला राज्य है। सरकार इन बच्चों के कौशल विकास पर भी ध्यान देगी।

उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं के हित में कोरोना के कारण पिछले एक वर्ष के दौरान प्रतियोगिता परीक्षा के लिये अधिकतम आयु पूरी करने वालों को आयु में एक वर्ष की छूट प्रदान की जाने की व्यवस्था की है। लोक सेवा आयोग, संघ लोक सेवा आयोग, एन.डी.ए. सी.डी.एस. आदि प्रतियोगिता की प्रारम्भिक परीक्षा पास करने वाले युवाओं को मेन परीक्षा की तैयारी के लिये 50 हजार की धनराशि प्रदान किये जाने का निर्णय किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सभी को निःशुल्क कोविड वैक्सीन का अभियान चल रहा है। राज्य को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हो रही है। राज्य में सभी लोगों का आगामी चार माह में वैक्सीनेशन कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना से बचाव के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई हैं।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी ने क्षेत्र के विकास में सहयोग के लिये मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता रही है। उन्होंने क्षेत्रीय जनता का भी आभार जताया। इस अवसर पर श्रीमती संध्या थापा, श्री दीपक पुण्डीर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्राम प्रधान एवं महिलायें उपस्थित रहे।

The post अनाथ बच्चों के लिए नौकरियों में पांच प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था करने वाला उत्तराखण्ड पहला राज्य: धामी appeared first on The National News.

]]>
http://thenationalnews.org/uttarakhand-first-state-to-make-arrangement-for-five-percent-reservation-in-jobs-for-orphans-dhami/feed/ 0
हमारे वीर सैनिकों ने आजादी के बाद हर संघर्ष में दिया शौर्य का परिचय : सीएम http://thenationalnews.org/our-brave-soldiers-showed-bravery-in-every-struggle-after-independence-cm/ http://thenationalnews.org/our-brave-soldiers-showed-bravery-in-every-struggle-after-independence-cm/#respond Sun, 08 Aug 2021 15:07:49 +0000 https://nationalwartanews.com/?p=12179 देहरादून (सू0वि0)। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आईटीबीपी एकेडमी, मसूरी में आई०टी०बी०पी० के 42 सहायक सेनानी (जी.डी.) एवं 11 सहायक सेनानी ( अभियन्ता ) की पासिंग आउट परेड समारोह में प्रतिभाग किया मुख्यमंत्री ने सभी 53 प्रशिक्षणार्थी अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें आईटीबीपी जैसे उत्कृष्ट बल में …

The post हमारे वीर सैनिकों ने आजादी के बाद हर संघर्ष में दिया शौर्य का परिचय : सीएम appeared first on The National News.

]]>
देहरादून (सू0वि0)। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आईटीबीपी एकेडमी, मसूरी में आई०टी०बी०पी० के 42 सहायक सेनानी (जी.डी.) एवं 11 सहायक सेनानी ( अभियन्ता ) की पासिंग आउट परेड समारोह में प्रतिभाग किया मुख्यमंत्री ने सभी 53 प्रशिक्षणार्थी अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें आईटीबीपी जैसे उत्कृष्ट बल में सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। जिसके हिमवीर लद्दाख के कराकोरम पास से अरुणाचल प्रदेश के जेचप ला तक 3488 कि०मी० की अति दुर्गम सीमा की सुरक्षा पूरी मुस्तैदी के साथ कर रहे है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश के वीर सैनिकों ने आजादी के बाद हर संघर्ष में अप्रतिम शौर्य का परिचय दिया है। मुख्यमंत्री ने बल के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि शहीदों की शहादत के कारण ही आज हम सुरक्षित हैं।

“ये देश चैन से सोता है, वो पहरे पर जब होता है,
जो आँख उठाता है दुश्मन तो अपनी जान वो खोता है, उनकी वजह से आज सुरक्षित ये सारी आवाम है,
सरहद पर खड़े रखवालों को दिल से मेरा सलाम है।”

आईटीबीपी के हिमवीरों का सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्वयं एक पूर्व सैनिक के पुत्र हैं और इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है। हमारे शास्त्रों में कहा गया है, ‘वीर भोग्या वसुन्धरा’। हमारे आईटीबीपी के हिमवीर हमेशा मातृभूमि की सुरक्षा, अपने ध्येय वाक्य “शौर्य दृढता, कर्म निष्ठा के साथ करते है। हिमालय में माउन्टेन क्लाईमबिंग हो या रीवर राफ्टिंग जैसे साहसिक खेल-कूद या फिर सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों के लिये कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन, प्रत्येक क्षेत्र में इस बल ने न केवल अमिट छाप छोड़ी है, बल्कि अन्य बलों के लिए उदाहरण भी प्रस्तुत किये है।

मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड में आपदा के दौरान सहायता के लिए आईटीबीपी का आभार व्यक्त किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि बल द्वारा आपदा प्रबंधन में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। बल के हिमवीरों ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदाओं एवं दुर्घटनाओं के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों को बेहद तत्परता एवं कुशलता के साथ किया है।  2013 की केदारनाथ आपदा तथा 2021 में तपोवन आपदा के समय आईटीबीपी के द्वारा आपदा प्रबंधन हेतु किये गये प्रयासों से जान माल की क्षति को काफी हद तक कम किया जा सका। इस बल द्वारा हमारे राज्य में कैलाश मानसरोवर यात्रा, चार धाम यात्रा तथा राज्य के सुदूर व दुर्गम क्षेत्रों में यात्रियों एवं आमजनमानस को सुरक्षा एवं मेडिकल कवर प्रदान करवाने की जिम्मेदारी को लगातार कई वर्षों से सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने राज्य की समस्त जनता की ओर से बल कर्मियों के इस अमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त  किया।

सैनिकों के परिजनों के दर्द को महसूस किया है: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने सैनिक की वीरता तो बाल्यकाल से देखी ही है पर उनके परिजनों का संघर्ष भी देखा है।  उस माँ बाप का दर्द देखा है जिसका बेटा सीमा पर देश की आन, बान शान के लिये लड़ रहा है। उस पत्नी के आँखों की विकलता देखी है जो पति के आने की बाट जोहते-जोहते कब बूढी व बीमार हो जाती है पता ही नही चलता।  उन बच्चों की सिसकती हुई किलकारियों को सुना है जो अपने पिता से गले मिलने को व्याकुल हों। कितना संघर्ष है एक सैनिक के जीवन में परन्तु इसके बावजूद भी वो दृढता पूर्वक अपने देश के स्वाभीमान को बचाने के लिये हमेशा तत्पर रहता है। मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षणार्थी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे पूरे समर्पण के साथ कार्य करेंगे और हमेशा अपने मातहतों के कल्याण को ध्यान में रखेंगे। एक कुशल और योग्य लीडर के रूप में अपने आपको साबित करेंगे। मुख्यमंत्री ने अकादमी के प्रशिक्षण स्टाफ को भी उत्कृष्ठ स्तर का प्रशिक्षण देने के लिए बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इसी प्रकार का बेहतरीन प्रशिक्षण प्रदान करते रहेंगे।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, श्री सुरजीत सिंह देसवाल, (IPS) महानिदेशक, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार, एडीजी श्री अभिनव कुमार ,श्री दलजीत सिंह चौधरी, श्री मनोज रावत एडीजी आईटीबीपी,  श्री निलाभ किशोर, (IPS) महानिरीक्षक / निदेशक, भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी, श्री अजयपाल सिंह, ब्रिगेडियर डाॅ रामनिवास, सहित अन्य विशिष्ट जन उपस्थित थे।

The post हमारे वीर सैनिकों ने आजादी के बाद हर संघर्ष में दिया शौर्य का परिचय : सीएम appeared first on The National News.

]]>
http://thenationalnews.org/our-brave-soldiers-showed-bravery-in-every-struggle-after-independence-cm/feed/ 0
मसूरी की समस्याओं व भूकानून की मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने की बैठक http://thenationalnews.org/state-agitators-held-a-meeting-regarding-the-demand-for-land-law/ http://thenationalnews.org/state-agitators-held-a-meeting-regarding-the-demand-for-land-law/#respond Tue, 03 Aug 2021 13:13:33 +0000 https://nationalwartanews.com/?p=12098 मसूरी। भू- कानून की मांग को लेकर 8 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास घेराव में मसूरी से बड़ी संख्या में राज्य आन्दोलनकारी शिरखत करेंगे। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि मसूरी का पानी किसी भी कीमत पर देहरादून नहीं ले जाने दिया जाएगा। आज शहीद स्थल पर उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी संगठन की बैठक हुई। बैठक …

The post मसूरी की समस्याओं व भूकानून की मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने की बैठक appeared first on The National News.

]]>
मसूरी। भू- कानून की मांग को लेकर 8 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास घेराव में मसूरी से बड़ी संख्या में राज्य आन्दोलनकारी शिरखत करेंगे। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि मसूरी का पानी किसी भी कीमत पर देहरादून नहीं ले जाने दिया जाएगा। आज शहीद स्थल पर उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी संगठन की बैठक हुई। बैठक में राज्य में सशक्त भू कानून के समर्थन में नारे बाजी की गई। बैठक में बताया गया कि एक साजिश के तहत यमुना मसूरी पेयजल योजना का पानी देहरादून ले जाया जा रहा है। जिसके विरोध में प्रस्ताव पास किया गया तथा ऐलान किया गया कि किसी कीमत पर मसूरी का पानी देहरादून नहीं लेजाने दिया जाएगा। बैठक के पश्चात एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि पूर्व में मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में अतिशीघ्र मसूरी शहीद स्थल पर छत डाली जाए। वन विभाग एवं सर्वे ऑफ इंडिया के माध्यम से मसूरी वनक्षेत्र का सर्वे अविलंब पूरा किया जाय ताकि मसूरी वासियों को वन टाइम सेटलमेंट योजना का लाभ मिल सके। ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि सेंट मेरी के दोनों अस्पतालों को अविलंब खोला जाय। धरने में शामिल होने वालों में जयप्रकाश उत्तराखण्डी, सयोंजक प्रदीप भण्डारी, देवेश्वर प्रसाद जोशी, कमल भण्डारी, पूरण जुयाल, केदार चौहान, श्रीपति कण्डारी, स्याम सिंह चौहान, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, संजय गोस्वामी, बिल्लु वाल्मीकि, एजाज अंसारी, गिरीश सकलानी, जगदीश सिंह आदि शामिल रहे।

The post मसूरी की समस्याओं व भूकानून की मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने की बैठक appeared first on The National News.

]]>
http://thenationalnews.org/state-agitators-held-a-meeting-regarding-the-demand-for-land-law/feed/ 0