jharkhand – The National News http://thenationalnews.org Wed, 01 Feb 2023 04:52:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.3 सीएम सोरेन ने जमशेदपुर वासियों को दी सौगात, जुगसलाई ओवरब्रिज का किया उद्घाटन http://thenationalnews.org/cm-soren-gave-a-gift-to-the-residents-of-jamshedpur-inaugurated-the-jugsalai-overbridge/ http://thenationalnews.org/cm-soren-gave-a-gift-to-the-residents-of-jamshedpur-inaugurated-the-jugsalai-overbridge/#comments Tue, 31 Jan 2023 04:49:03 +0000 http://thenationalnews.org/?p=16528 ■ मुख्यमंत्री ने कहा- पूरे राज्य में तेज गति से सड़कों पूलों और ओवरब्रिजों का हो रहा निर्माण ● राज्य भर में नई सड़कों के निर्माण के साथ सड़कों का मजबूती करण और चौड़ीकरण हो रहा है रांची (जनसम्पर्क विभाग)। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज जमशेदपुर वासियों को जुगसलाई ओवरब्रिज की सौगात दी। इस ओवरब्रिज …

The post सीएम सोरेन ने जमशेदपुर वासियों को दी सौगात, जुगसलाई ओवरब्रिज का किया उद्घाटन appeared first on The National News.

]]>
■ मुख्यमंत्री ने कहा- पूरे राज्य में तेज गति से सड़कों पूलों और ओवरब्रिजों का हो रहा निर्माण

● राज्य भर में नई सड़कों के निर्माण के साथ सड़कों का मजबूती करण और चौड़ीकरण हो रहा है

रांची (जनसम्पर्क विभाग)। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज जमशेदपुर वासियों को जुगसलाई ओवरब्रिज की सौगात दी। इस ओवरब्रिज का विधिवत उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में सड़कों और पूलों का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। नई सड़कों के निर्माण के साथ सड़कों का मजबूतीकरण और चौड़ीकरण हो रहा है। आने वाले दिनों में यातायात व्यवस्था को लेकर कई नए निर्माण देखने को मिलेंगे। हमारा प्रयास लोगों को आवागमन के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

जाम से मिलेगी निजात, दुर्घटनाओं का खतरा कम होगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि जमशेदपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक होने के कारण रेलवे फाटक बार-बार बन्द करने की नौबत आती थी। इससे यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती थी और दुर्घटनाओं का भी खतरा बना रहता था। लेकिन, जुगसलाई ओवरब्रिज के शुरू होने से जाम की समस्या से निजात मिल मिल रही है। इससे इस मार्ग से आने जाने वालों के लिए सहूलियत और समय की भी बचत होगी ।

८४३ मीटर लंबा ओवरब्रिज

जुगसलाई के टाटा-आदित्यपुर स्टेशन के बीच पथ ऊपरी पुल (क्रह्रक्च) एवं पहुँच पथ का निर्माण वित्तीय वर्ष २०१८-१९ में प्रारंभ होकर २०२२-२३ में पूर्ण हुआ । इसकी कुल लंबाई ८४३ मीटर है। इस परियोजना की प्रशासनिक स्वीकृति कुल ४४,०४,९५,००० रुपए है । इस अवसर पर मंत्री  चम्पाई सोरेन,  सत्यानंद भोक्ता और  बन्ना गुप्ता, विधायक घाटशिला श्री राम दास सोरेन, विधायक, ईचागढ़ श्रीमती सविता महतो, विधायक, बहरागोड़ा  समीर मोहंती, विधायक पोटका श्री संजीव सरदार, विधायक जुगसलाई श्री मंगल कालिंदी, मुख्यमंत्री के सचिव  विनय कुमार चौबे, उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम श्रीमती विजया जाधव, पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार एवं रेलवे तथा पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

The post सीएम सोरेन ने जमशेदपुर वासियों को दी सौगात, जुगसलाई ओवरब्रिज का किया उद्घाटन appeared first on The National News.

]]>
http://thenationalnews.org/cm-soren-gave-a-gift-to-the-residents-of-jamshedpur-inaugurated-the-jugsalai-overbridge/feed/ 19
रांची-गुमला हाईवे पर चलती कार में लगी आग: 5 लोगों ने कार से कूदकर बचाई जान, आधे घंटे तक हाईवे पर लगा रहा जाम http://thenationalnews.org/fire-in-a-moving-car-on-ranchi-gumla-highway-5-people-jumped-out-of-the-car-and-saved-their-lives-there-was-a-jam-on-the-highway-for-half-an-hour/ http://thenationalnews.org/fire-in-a-moving-car-on-ranchi-gumla-highway-5-people-jumped-out-of-the-car-and-saved-their-lives-there-was-a-jam-on-the-highway-for-half-an-hour/#respond Fri, 24 Dec 2021 13:44:47 +0000 https://thenationalnews.org/?p=14506 रांची । गुमला हाई-वे पर शुक्रवार की शाम एक बड़ा हादसा टल गया। यहां गुमला-सिसई मार्ग में रेडवा नदी के समीप अचानक एक चलती इनोवा कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज होते गई और कार का एक हिस्सा पूरी तरह जल कर राख हो गया। हालांकि बाद में दमकल …

The post रांची-गुमला हाईवे पर चलती कार में लगी आग: 5 लोगों ने कार से कूदकर बचाई जान, आधे घंटे तक हाईवे पर लगा रहा जाम appeared first on The National News.

]]>
रांची । गुमला हाई-वे पर शुक्रवार की शाम एक बड़ा हादसा टल गया। यहां गुमला-सिसई मार्ग में रेडवा नदी के समीप अचानक एक चलती इनोवा कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज होते गई और कार का एक हिस्सा पूरी तरह जल कर राख हो गया। हालांकि बाद में दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाई। इधर चालक ने आग की लपटें देख तुरंत कार को सड़क के किनारे खड़ा किया और कार में सवार सभी पांच लोग आनन-फानन में बाहर निकाल लिया। इस वजह से कार में सवार किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। इस दौरान हाइवे पर यातायात सेवा पूरी तरह ठप लग रहा। लगभग आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। खबर लिखे जाने तक कार में आगजनी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कार में आग लगने की सूचना पाकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने अपने स्तर से जलती कार को बुझाने का प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हो सके। कार में सवार सभी लोग गुमला से किसी काम को लेकर रांची की ओर जा रहे थे।

The post रांची-गुमला हाईवे पर चलती कार में लगी आग: 5 लोगों ने कार से कूदकर बचाई जान, आधे घंटे तक हाईवे पर लगा रहा जाम appeared first on The National News.

]]>
http://thenationalnews.org/fire-in-a-moving-car-on-ranchi-gumla-highway-5-people-jumped-out-of-the-car-and-saved-their-lives-there-was-a-jam-on-the-highway-for-half-an-hour/feed/ 0
झारखंड में बिहार STF ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत की बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से बनाए जा रहे हथियारों की खेप को किया जब्त http://thenationalnews.org/in-jharkhand-bihar-stf-took-major-action-under-joint-operation-confiscated-a-consignment-of-weapons-being-made-illegally/ http://thenationalnews.org/in-jharkhand-bihar-stf-took-major-action-under-joint-operation-confiscated-a-consignment-of-weapons-being-made-illegally/#comments Sun, 14 Nov 2021 07:49:08 +0000 https://nationalwartanews.com/?p=14155 झारखंड। झारखंड में बिहार STF ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत बड़ी कार्रवाई की है। झारखंड की पुलिस के साथ मिलकर हजारीबाग जिले में अवैध रूप से बनाए जा रहे हथियारों की खेप को जब्त किया है। चोरी छिपे वहां चल रहे हथियार बनाने के अवैध फैक्ट्री का न सिर्फ खुलासा किया, बल्कि पिस्टल बनाने …

The post झारखंड में बिहार STF ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत की बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से बनाए जा रहे हथियारों की खेप को किया जब्त appeared first on The National News.

]]>
झारखंड। झारखंड में बिहार STF ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत बड़ी कार्रवाई की है। झारखंड की पुलिस के साथ मिलकर हजारीबाग जिले में अवैध रूप से बनाए जा रहे हथियारों की खेप को जब्त किया है। चोरी छिपे वहां चल रहे हथियार बनाने के अवैध फैक्ट्री का न सिर्फ खुलासा किया, बल्कि पिस्टल बनाने वालों सहित 7 इंटर स्टेट तस्करों को गिरफ्तार किया। दरअसल, बिहार STF के पास अवैध हथियारों के बनाने और उसकी तस्करी से जुड़ी एक बड़ी इनपुट थी।

टीम लगातार इस इनपुट पर काम कर रही थी। जब तस्करों के बिहार से झारखंड के लिए निकलने की बात सामने आई तो टीम पीछे लग गई। पीछा करते हुए टीम हजारीबाग के विष्णुपुर थाना के तहत विष्णुग्राम के सातमाइल चौक पहुंच गई। वहां टीम को जब हथियार बनाने की अवैध फैक्ट्री का पता चला तो उसकी घेराबंदी की। फिर हजारीबाग के स्क्क से बात कर जानकारी दी गई और कार्रवाई के लिए लोकल थाना की टीम मदद मांगी। इसके बाद ही ज्वाइंट ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।

The post झारखंड में बिहार STF ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत की बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से बनाए जा रहे हथियारों की खेप को किया जब्त appeared first on The National News.

]]>
http://thenationalnews.org/in-jharkhand-bihar-stf-took-major-action-under-joint-operation-confiscated-a-consignment-of-weapons-being-made-illegally/feed/ 5
झारखण्ड: अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं मिलने से मरीज की मौत, परिवार वालों का आरोप देखने तक नहीं आए सीनियर डॉक्टर http://thenationalnews.org/jharkhand-patient-dies-due-to-lack-of-oxygen-in-the-hospital-senior-doctors-did-not-even-come-to-see-the-allegations-of-family-members/ http://thenationalnews.org/jharkhand-patient-dies-due-to-lack-of-oxygen-in-the-hospital-senior-doctors-did-not-even-come-to-see-the-allegations-of-family-members/#comments Fri, 12 Nov 2021 05:20:34 +0000 https://nationalwartanews.com/?p=14111 रांची (नेशनल वार्ता ब्यूरो)। धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण एक मरीज की मौत का आरोप लगाया गया है। जामताड़ा का रहने वाला नेपाल राणा बुधवार को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया था। नेपाल को सांस लेने समेत कई तरह की परेशानी …

The post झारखण्ड: अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं मिलने से मरीज की मौत, परिवार वालों का आरोप देखने तक नहीं आए सीनियर डॉक्टर appeared first on The National News.

]]>
रांची (नेशनल वार्ता ब्यूरो)। धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण एक मरीज की मौत का आरोप लगाया गया है। जामताड़ा का रहने वाला नेपाल राणा बुधवार को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया था। नेपाल को सांस लेने समेत कई तरह की परेशानी थी। उसके परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में मरीज को देखने के लिए एक बार भी सीनियर डॉक्टर नहीं आए।
परिजनों ने बताया कि मरीज को नियमित तौर पर ऑक्सीजन तक नहीं दी जा रही थी, जिससे गुरुवार की सुबह उसकी मौत गई है। परिजनों का कहना है कि ऑक्सीजन के लिए जूनियर डॉक्टर एवं नर्स से गुहार लगा रहे थे लेकिन किसी ने मरीज की सुध तक नहीं ली। अस्पताल में महापर्व छठ को लेकर दो दिन का अवकाश था। इस दौरान एक भी सीनियर डॉक्टर मरीज को देखने नहीं पहुंचे। पूछने पर जूनियर डॉक्टरों ने बताया कि डॉ एलबी टूडू की ड्यूटी थी। रात अधिक होने के कारण चेकअप नहीं किया जा सका। मरीज को मेल वार्ड से आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार की सुबह चार बजे उसकी मौत हो गई। इधर, मरीजों को ऑक्सीजन नहीं देने पर अस्पताल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो स्वास्थ्य सचिव से लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंत्री बन्ना गुप्ता तक पहुंच गया है।

The post झारखण्ड: अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं मिलने से मरीज की मौत, परिवार वालों का आरोप देखने तक नहीं आए सीनियर डॉक्टर appeared first on The National News.

]]>
http://thenationalnews.org/jharkhand-patient-dies-due-to-lack-of-oxygen-in-the-hospital-senior-doctors-did-not-even-come-to-see-the-allegations-of-family-members/feed/ 39
झारखंड के 64 हजार पारा शिक्षकों को शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में नहीं मिल सकेगा आरक्षण का लाभ http://thenationalnews.org/64-thousand-para-teachers-of-jharkhand-will-not-be-able-to-get-the-benefit-of-reservation-in-the-teacher-appointment-process/ http://thenationalnews.org/64-thousand-para-teachers-of-jharkhand-will-not-be-able-to-get-the-benefit-of-reservation-in-the-teacher-appointment-process/#comments Wed, 10 Nov 2021 04:52:20 +0000 https://nationalwartanews.com/?p=14075 रांची (नेशनल वार्ता ब्यूरो)। झारखंड के 64 हजार पारा शिक्षकों को वेतनमान (5200-20,200) मिला तो राज्य में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिल सकेगा। अभी सरकारी शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में पारा शिक्षकों के लिए ५० फीसदी आरक्षण की व्यवस्था है। पारा शिक्षकों को वेतनमान या वेतनमान के आधार पर मानदेय दिया …

The post झारखंड के 64 हजार पारा शिक्षकों को शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में नहीं मिल सकेगा आरक्षण का लाभ appeared first on The National News.

]]>
रांची (नेशनल वार्ता ब्यूरो)। झारखंड के 64 हजार पारा शिक्षकों को वेतनमान (5200-20,200) मिला तो राज्य में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिल सकेगा। अभी सरकारी शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में पारा शिक्षकों के लिए ५० फीसदी आरक्षण की व्यवस्था है। पारा शिक्षकों को वेतनमान या वेतनमान के आधार पर मानदेय दिया जाता है तो यह आरक्षण समाप्त हो जाएगा।
बिहार के नियोजित शिक्षकों के लिए अलग से आरक्षण का कोई कोटा नहीं है। बिहार मॉडल को पूरी तरह से लागू करने में इस समस्या के गहराने की बात की सामने आ रही है। राज्य सरकार ने इस पर चर्चा की है। अब पारा शिक्षकों के साथ इस पर मंथन किया जाएगा और उन्हें इसकी जानकारी दी जाएगी।

सूत्रों की माने तो जब पारा शिक्षकों को नया वेतनमान दे दिया जाएगा तो अलग से नियुक्ति प्रक्रिया में दूसरे वेतनमान के लिए आरक्षण क्यों दिया जाएगा। पारा शिक्षक भी टेट पास प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की तरह सीधी नियुक्ति में शामिल होंगे और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से अगली नियुक्ति प्रक्रिया के लिए ली जाने वाली परीक्षा दे सकेंगे। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय राज्य सरकार लेगी।

The post झारखंड के 64 हजार पारा शिक्षकों को शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में नहीं मिल सकेगा आरक्षण का लाभ appeared first on The National News.

]]>
http://thenationalnews.org/64-thousand-para-teachers-of-jharkhand-will-not-be-able-to-get-the-benefit-of-reservation-in-the-teacher-appointment-process/feed/ 5
झारखंड सरकार स्थापना दिवस पर लोगों को देने जारी हैं नागरिक सेवा मिशन की बड़ी सौगात http://thenationalnews.org/jharkhand-government-continues-to-give-a-big-gift-of-civil-service-mission-to-the-people-on-the-foundation-day/ http://thenationalnews.org/jharkhand-government-continues-to-give-a-big-gift-of-civil-service-mission-to-the-people-on-the-foundation-day/#respond Sun, 07 Nov 2021 07:25:09 +0000 https://nationalwartanews.com/?p=14039 रांची (नेशनल वार्ता ब्यूरो)। झारखंड सरकार राज्य के स्थापना दिवस पर लोगों को बड़ी सौगात देने जा रही है। सरकार इस दिन नागरिक सेवा मिशन अभियान शुरू करेगी। यह 15 नवंबर से सरकार के गठन के दिन 29 दिसंबर तक चलेगा। इसके तहत 11 क्षेत्र की 46 सेवाओं व योजनाओं में आम आदमी से जुड़े …

The post झारखंड सरकार स्थापना दिवस पर लोगों को देने जारी हैं नागरिक सेवा मिशन की बड़ी सौगात appeared first on The National News.

]]>
रांची (नेशनल वार्ता ब्यूरो)। झारखंड सरकार राज्य के स्थापना दिवस पर लोगों को बड़ी सौगात देने जा रही है। सरकार इस दिन नागरिक सेवा मिशन अभियान शुरू करेगी। यह 15 नवंबर से सरकार के गठन के दिन 29 दिसंबर तक चलेगा। इसके तहत 11 क्षेत्र की 46 सेवाओं व योजनाओं में आम आदमी से जुड़े आवेदनों को निपटाया जाएगा। यानी इन योजनाओं से जुड़ी आवेदनों की प्रतीक्षा सूची समाप्त की जाएगी। खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्थापना दिवस पर इसका आगाज करेंगे।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने आवेदनों की प्रतीक्षा सूची समाप्त कर योग्य आवेदकों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य विभागों को दिया है। वहीं मुख्य सचिव ने इसकी निगरानी के लिए वेब पोर्टल बनाने का निर्देशत दिया है। मुख्य सचिव हर हफ्ते इसकी समीक्षा करेंगे।

पंचायतों तक पहुंचेगी सरकार

अभियान के तहत हर दिन पांच पंचायतों में कैंप लगेगा। प्रमंडल स्तर पर मेगा कैंप लगेगा जहां मुख्यमंत्री विभागों की योजना शुरू करेंगे । बता दें कि हेमंत सरकार 29 दिसंबर को अपने दो साल पूरे करने जा रही है। इससे पहले १५ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर प्रोजेक्ट भवन में कार्यक्रम होगा।

● सार्वजनिक वितरण प्रणाली : ग्रीन कार्ड का वितरण, राशन कार्ड के लिए आवेदन, त्रुटियों में सुधार व सोना सोबरन योजना का क्रियान्वयन।
● पेंशन योजना : वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन तथा आदिम जनजाति के अलावा कोविड में अनाथ बच्चों को प्रति माह २००० देने की योजना को रफ्तार।

● आवास योजना : इसके तहत सभी आवास योजनाओं , घरों के लिए नया निबंधन, जमीन पट्टा का निबंधन, नए घरों की मंजूरी और जमीन पट्टा का निष्पादन को प्राथमिकता दी जाएगी।

● पेयजल योजना : पानी उपयोगकर्ता समूह, पानी पंचायत, खराबसंसाधनों की मरम्मत पर जोर।

● आजीविका : मनरेगा में नया जॉब कार्ड और नए काम का पंजीकरण, लंबित भुगतान का वितरण, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन ,श्रमिकों का निबंधन, असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना को गति दी जाएगी।

● प्रमाण पत्र : जन्म प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, डोमिसाइल, जाति प्रमाण पत्र जैसी सेवायें सुलभ की जाएंगी।
● स्वास्थ्य : साप्ताहिक स्वास्थ्य और पोषण शिविर, स्वास्थ्य जांच, एनीमिया जांच, कुपोषण जांच पर फोकस

● कृषि : ऋण माफी योजना, केसीसी, मुख्यमंत्री पशुधन योजना पर केंद्रित अभियान चलेगा।

● वनाधिकार : व्यक्तिगत वन अधिकार के अंतर्गत सभी लंबित आवेदन स्वीकृत और वितरण का लक्ष्य रखा गया है।

इसके अलावा फूलो झानो आशीर्वाद अभियान, बिरसा हरित ग्राम योजना, नीलांबर-पितांबर जल समृद्धि योजना, पोटो हो खेल विकास योजना, दीदी बाड़ी योजना के भी तीव्र गति से क्रियान्यवयन पर जोर रहेगा।

The post झारखंड सरकार स्थापना दिवस पर लोगों को देने जारी हैं नागरिक सेवा मिशन की बड़ी सौगात appeared first on The National News.

]]>
http://thenationalnews.org/jharkhand-government-continues-to-give-a-big-gift-of-civil-service-mission-to-the-people-on-the-foundation-day/feed/ 0
रांची में इंटरनैशनल क्रिकेट, टी-20 में भारत-न्यूजीलैंड मैच की तैयारी जोरों पर http://thenationalnews.org/international-cricket-in-ranchi-preparations-for-india-new-zealand-match-in-t20-in-full-swing/ http://thenationalnews.org/international-cricket-in-ranchi-preparations-for-india-new-zealand-match-in-t20-in-full-swing/#respond Fri, 05 Nov 2021 10:40:09 +0000 https://nationalwartanews.com/?p=14029 रांची (नेशनल वार्ता ब्यूरो)। 19 नवंबर को रांची के JSCA स्टेडियम में होने वाले T-20 अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. इसे लेकर बीसीसीआई और न्यूजीलैंड टीम की पांच सदस्यीय संयुक्त टीम ने स्टेडियम का दौरा किया। न्यूजीलैंड की टीम की ओर से माइक सेंडल, एंड्रयू लव और बीर सिंह शामिल …

The post रांची में इंटरनैशनल क्रिकेट, टी-20 में भारत-न्यूजीलैंड मैच की तैयारी जोरों पर appeared first on The National News.

]]>
रांची (नेशनल वार्ता ब्यूरो)। 19 नवंबर को रांची के JSCA स्टेडियम में होने वाले T-20 अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. इसे लेकर बीसीसीआई और न्यूजीलैंड टीम की पांच सदस्यीय संयुक्त टीम ने स्टेडियम का दौरा किया। न्यूजीलैंड की टीम की ओर से माइक सेंडल, एंड्रयू लव और बीर सिंह शामिल थे। वहीं, बीसीसीआई की ओर से आर वेंकटेश और बी लोकेश थे। सभी सदस्यों ने स्टेडियम में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण टीम ने मुख्य मैदान के अलावा ड्रेसिंग रूम, खिलाड़ियों के प्रवेश द्वार, सुरक्षा मानक और मीडिया एंट्री के बारे में जानकारी ली। टीम ने जेएससीए सदस्यों को कोरोना महामारी के मद्देनजर खिलाड़ियों के लिए बायोबबल की सुविधा और सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जेएससीए के पदाधिकारियों ने टीम को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार और बीसीसीआई के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा। टीम सुविधाओं से संतुष्ट होकर वापस लौटी। इस अवसर पर जेएससीए की ओर से सचिव संजय सहाय, उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव, पूर्व सचिव राजेश वर्मा, देवाशीष चक्रवर्ती, सीईओ एके सिंह, सुरक्षा सब कमेटी के चेयरमैन अखिलेश कुमार झा, किशोर चंद्र, जय कुमार सिन्हा, सुरेश कुमार, चंचल दत्त गुप्त आदि मौजूद थे। जेएससीए की मैनेजिंग कमेटी की बैठक आठ नवंबर को स्टेडियम में होगी। इसमें सभी उप समितियों के पदाधिकारी भाग लेंगे। तैयारियों की समीक्षा और आवश्यक कार्यों का विभाजन होगा। साथ ही मैच के टिकट के दाम पर फैसला लिया जाएगा। जेएससीए सचिव संजय सहाय ने कहा कि राज्य सरकार ने 50 फीसदी दर्शकों की मौजूदगी की अनुमति दी है। ऐसे में करीब 25 हजार ही टिकटों की बिक्री होगी। स्टेडियम की क्षमता लगभग 50 हजार है। स्टेडियम के अंदर फूड कोर्ट लगाए जाएंगे या नहीं इस पर भी चर्चा के बार फैसला होगा। सचिव ने बताया कि स्टेडियम में ग्राउंड, हाईमास्ट लाइट आदि के मेंटेनेंस का काम लगातार चल रहा है।

The post रांची में इंटरनैशनल क्रिकेट, टी-20 में भारत-न्यूजीलैंड मैच की तैयारी जोरों पर appeared first on The National News.

]]>
http://thenationalnews.org/international-cricket-in-ranchi-preparations-for-india-new-zealand-match-in-t20-in-full-swing/feed/ 0
सीएम हेमंत सोरेन ने छत्तीसगढ़ के मुर्रा का चखा स्वाद http://thenationalnews.org/cm-hemant-soren-tasted-the-taste-of-chhattisgarhs-murrah/ http://thenationalnews.org/cm-hemant-soren-tasted-the-taste-of-chhattisgarhs-murrah/#respond Thu, 28 Oct 2021 00:00:44 +0000 https://nationalwartanews.com/?p=13917 झारखण्ड  । छत्तीसगढ़ की  राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान पर चल रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के दौरान दो आदवासी बाहुल्य राज्यों छत्तीसगढ़ और झारखण्ड के मुख्यमंत्रियों ने भी पारंपरिक वाद्य ठोड़का और तुरही बजाकर जुगलबंदी की। झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने जब ठोड़का बजाना शुरू किया तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री …

The post सीएम हेमंत सोरेन ने छत्तीसगढ़ के मुर्रा का चखा स्वाद appeared first on The National News.

]]>
झारखण्ड  । छत्तीसगढ़ की  राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान पर चल रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के दौरान दो आदवासी बाहुल्य राज्यों छत्तीसगढ़ और झारखण्ड के मुख्यमंत्रियों ने भी पारंपरिक वाद्य ठोड़का और तुरही बजाकर जुगलबंदी की। झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने जब ठोड़का बजाना शुरू किया तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने तुरही बजाकर उनका साथ दिया। यह दिलचस्प नजारा जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल पर नजर आया। इस स्टॉल में जनजातीय समुदायों में प्रचलित पारंपरिक वाद्य यंत्रों को प्रदर्शित किया गया है।
राजधानी रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव-राज्योत्सव 2021 के मुख्य अतिथि झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के साथ आयोजन स्थल में छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गई विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ कर उसका अवलोकन किया। मुख्यमंत्री द्वय ने जल संसाधन विभाग, लोक निर्माण विभाग, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग, आजीविका गुड़ी (आरआईपीए) के स्टालों का निरीक्षण कर उनके कार्य प्रणाली से अवगत हुए।

आजीविका गुड़ी (आरआईपीए) में लघु वनोपज प्रसंस्करण इकाइयों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मिनी ऑयल मिल, मिनी दाल मिल और मुर्रा, चना, लाई, पॉपकार्न फोड़ने जैसे अन्य लघु इकाइयों की कार्य प्रणाली का अवलोकन किया। इस दौरान श्री सोरेन ने छत्तीसगढ़ी मुर्रा का स्वाद भी चखा।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मुख्य अतिथि श्री सोरेन को कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा सुराजी गांव योजना के तहत निर्मित गौठान का मॉडल दिखाकर वहाँ संचालित होने वाली आजीविका सम्बंधित गतिविधियों से अवगत कराया। इसके साथ ही इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने विश्वविद्यालय में उत्पादित किये जा रहे रागी आटा, कोदो, चावल, हर्बल गुलाल एवं चावल की विभिन्न प्रजातियों के बारे में बताया।

The post सीएम हेमंत सोरेन ने छत्तीसगढ़ के मुर्रा का चखा स्वाद appeared first on The National News.

]]>
http://thenationalnews.org/cm-hemant-soren-tasted-the-taste-of-chhattisgarhs-murrah/feed/ 0
विधवा पेंशन के लिए जरुरी नहीं होगा राशन कार्ड : सीएम http://thenationalnews.org/ration-card-will-not-be-necessary-for-widow-pension-cm/ http://thenationalnews.org/ration-card-will-not-be-necessary-for-widow-pension-cm/#respond Mon, 25 Oct 2021 00:00:52 +0000 https://nationalwartanews.com/?p=13892 रांची (नेशनल वार्ता ब्यूरो)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि विधवा पेंशन के लिए राशन कार्ड आदि की आवश्यकता नहीं रहेगी। जो विधवा असहाय हैं, उनको सरकार की ओर से पेंशन उपलब्ध करायी जाएगी। ये बातें उन्होंने गोड्डा जिले के राजाभिट्टा स्टेडियम में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्धघाटन के साथ …

The post विधवा पेंशन के लिए जरुरी नहीं होगा राशन कार्ड : सीएम appeared first on The National News.

]]>
रांची (नेशनल वार्ता ब्यूरो)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि विधवा पेंशन के लिए राशन कार्ड आदि की आवश्यकता नहीं रहेगी। जो विधवा असहाय हैं, उनको सरकार की ओर से पेंशन उपलब्ध करायी जाएगी। ये बातें उन्होंने गोड्डा जिले के राजाभिट्टा स्टेडियम में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्धघाटन के साथ लाभुकों के बीच परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कही।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वैश्विक महामारी के दौरान भी जीवन को सामान्य बनाने की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। सुदूर प्रखंड में अब हम एकत्रित हुए हैं। सरकार की कई योजनाओं से लोगों को जोड़ा गया है। करोड़ों रुपये की जनहित योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ है, जिससे जनसामान्य की समस्यायों के निराकरण में सहयोग प्राप्त होगा।

“राज्य सरकार की ओर चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को मदद मिलती देख सुकून मिलता है। जनता का आशीर्वाद और स्नेह, रास्ते में आ रही बाधाओं को दूर करने में मेरी मदद करता है। आप सभी ने मुझे जो दायित्व सौंपा है उसे मैं पूरी लगन से दिन-रात मेहनत कर पूरा करने के लिये काम कर रहा हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष को सरकार नियुक्ति वर्ष के रूप में मना रही है। विभिन्न विभागों द्वारा नियमावली तैयार की जा रही है, जिससे जल्द से जल्द सभी विभागों में रिक्त पद भरे जा सकेंगे। साथ ही रोजगार के नए अवसर से लोगों को जोड़ा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि आप सब को भी जागरूक रहना होगा। सरकार आपके हित के लिए कई तरह के नियम बना रही है, जिसका फायदा आप सजग रह कर उठा सकते हैं।

The post विधवा पेंशन के लिए जरुरी नहीं होगा राशन कार्ड : सीएम appeared first on The National News.

]]>
http://thenationalnews.org/ration-card-will-not-be-necessary-for-widow-pension-cm/feed/ 0
दुमका : जामा में फूड प्वाइजिंग से एक ही परिवार के दस लोग बीमार http://thenationalnews.org/dumka-ten-people-of-the-same-family-sick-due-to-food-poisoning-in-jama/ http://thenationalnews.org/dumka-ten-people-of-the-same-family-sick-due-to-food-poisoning-in-jama/#respond Sun, 24 Oct 2021 00:00:02 +0000 https://nationalwartanews.com/?p=13880 रांची (नेशनल वार्ता ब्यूरो)।  दुमका में फूड प्वाइजिंग से जामा प्रखंड के ढोंडिया पंचायत के नकटी गांव के एक ही परिवार के 10 लोग बीमार हो गए है। सभी का इलाज दुमका के फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। बीमार परिवार के परिजनों का कहना है कि शनिवार की शाम में सभी लोग …

The post दुमका : जामा में फूड प्वाइजिंग से एक ही परिवार के दस लोग बीमार appeared first on The National News.

]]>
रांची (नेशनल वार्ता ब्यूरो)।  दुमका में फूड प्वाइजिंग से जामा प्रखंड के ढोंडिया पंचायत के नकटी गांव के एक ही परिवार के 10 लोग बीमार हो गए है। सभी का इलाज दुमका के फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। बीमार परिवार के परिजनों का कहना है कि शनिवार की शाम में सभी लोग घर में पुआ बनाकर खाए थे। देर शाम को परिवार के सभी लोग उल्टी करने लगे। उल्टी होने पर परिवार के सभी सदस्य डर गए और किसी तरह से वाहन की व्यवस्था कर देवघर जिला के पालोजोरी स्वास्थ्य केन्द्र इलाज कराने के लिए चले गए। पालोजोरी स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज की कोई सुविधा नहीं थी। सभी की हालत बिगड़ती जा रही थी।
पालोजोरी स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज नहीं होने पर परिजनों ने देर रात करीब 2 बजे किसी तरह से 108  नम्बर की एम्बुलेंस को फोन किया। 108 नम्बर की एम्बुलेंस भी काफी विलंब से स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची। स्वास्थ्य केन्द्र से सभी को दुमका फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाने के लिए एम्बुलेंस के चालक तैयार नहीं हुए। बहुत मिन्नते करने के बाद चालक तैयार हुआ। सभी को इलाज के लिए सुबह में फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद सभी की हालत में सुधार है। फूड प्वाइजिंग से बीमार होने वाले एक ही परिवार के सदस्यों में सीता राम, हेमलता देवी,यशोदा देवी, गोविन्द राय, प्रेम कुमार राय, मलिता देवी,कृति कुमारी, लखपति कुमारी, खुशबू देवी एवं करण कुमार शामिल है।

The post दुमका : जामा में फूड प्वाइजिंग से एक ही परिवार के दस लोग बीमार appeared first on The National News.

]]>
http://thenationalnews.org/dumka-ten-people-of-the-same-family-sick-due-to-food-poisoning-in-jama/feed/ 0