Dehradun – The National News http://thenationalnews.org Mon, 11 Sep 2023 08:56:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.3 द पॉली किड्स देहरादून के सभी शाखाओं ने ग्रैंडपेरेंटस डे मनाया http://thenationalnews.org/all-branches-of-the-poly-kids-dehradun-celebrated-grandparents-day/ http://thenationalnews.org/all-branches-of-the-poly-kids-dehradun-celebrated-grandparents-day/#comments Sun, 10 Sep 2023 08:56:11 +0000 http://thenationalnews.org/?p=17534 द नेशनल न्यूज़ , देहरादून। द पॉली किड्स देहरादून ने अपनी सभी शाखाओं में बहुत उत्साह और उमंग के साथ दादा-दादी दिवस मनाया। दादा-दादी और नाना-नानी के प्रति प्यार, आदर, सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए दादा-दादी दिवस मनाया जाता था। डालनवाला, राजपुर रोड१, राजपुर रोड २, जीएमएस रोड और प्रेम नगर शाखाओं की …

The post द पॉली किड्स देहरादून के सभी शाखाओं ने ग्रैंडपेरेंटस डे मनाया appeared first on The National News.

]]>
द नेशनल न्यूज़ , देहरादून। द पॉली किड्स देहरादून ने अपनी सभी शाखाओं में बहुत उत्साह और उमंग के साथ दादा-दादी दिवस मनाया। दादा-दादी और नाना-नानी के प्रति प्यार, आदर, सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए दादा-दादी दिवस मनाया जाता था। डालनवाला, राजपुर रोड१, राजपुर रोड २, जीएमएस रोड और प्रेम नगर शाखाओं की शाम की थीम कृष्ण संध्या थी, जहां कृष्ण लीला, डांडिया रास का आयोजन किया गया। आर्ट ऑफ लिविंग के श्री अतुल शर्मा एवं श्री प्रमोद द्वारा मधुर भजन प्रस्तुत किये गये। दादा-दादी ने भजनों की धुन पर नृत्य किया और पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राधा और कृष्ण के साथ फूलों की होली थी जिसका वास्तव में सभी दादा-दादी ने आनंद लिया।

चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू, निदेशक श्रीमती रंजना महेंद्रू, श्रीमती नंदिता सिंह, श्रीमती वंदना छेत्री, श्रीमती शिप्रा आनंद, इवेंट को-ऑर्डिनेटर – श्रीमती दीप्ति सेठी, सिस्टम को ऑर्डिनेटर- श्रीमती दिव्या जैन, प्रधानाध्यापिका श्रीमती मोनिका चौहान, श्रीमती पूनम निगम, श्रीमती नेहा सहगल और पॉली किड्स का पूरा स्टाफ कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।

The post द पॉली किड्स देहरादून के सभी शाखाओं ने ग्रैंडपेरेंटस डे मनाया appeared first on The National News.

]]>
http://thenationalnews.org/all-branches-of-the-poly-kids-dehradun-celebrated-grandparents-day/feed/ 2
उत्तरांचल प्रेस क्लब ने आईईसी अधिकारी अनिल सती को किया सम्मानित http://thenationalnews.org/uttaranchal-press-club-honored-iec-officer-anil-sati/ http://thenationalnews.org/uttaranchal-press-club-honored-iec-officer-anil-sati/#comments Sun, 27 Aug 2023 08:13:41 +0000 http://thenationalnews.org/?p=17440 देहरादून। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के आईईसी अधिकारी अनिल सती को जनसंपर्क के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रेस क्लब ने किया सम्मानित। उत्तरांचल प्रेस क्लब ने स्वास्थ्य विभाग के सूचना, शिक्षा एवं संचार (आईईसी) अधिकारी अनिल सती को सम्मानित किया। उनको यह सम्मान स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकारी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने …

The post उत्तरांचल प्रेस क्लब ने आईईसी अधिकारी अनिल सती को किया सम्मानित appeared first on The National News.

]]>
देहरादून। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के आईईसी अधिकारी अनिल सती को जनसंपर्क के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रेस क्लब ने किया सम्मानित। उत्तरांचल प्रेस क्लब ने स्वास्थ्य विभाग के सूचना, शिक्षा एवं संचार (आईईसी) अधिकारी अनिल सती को सम्मानित किया। उनको यह सम्मान स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकारी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने तथा जनसंपर्क के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्योें के लिए दिया गया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। पहली बार प्रेस क्लब ने जनसम्पर्क के क्षत्रे में किसी व्यक्ति को सम्मानित किया है। प्रेस क्लब में आयोजित सम्मान समारोह में क्लब के अध्यक्ष अजय राणा ने कहा कि आईईसी अधिकारी अनिल सती ने समय-समय पर मीडिया के साथ संवाद कर स्वास्थ्य विभाग की अनेक योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने का काम किया है। वह पिछले 16 वर्षों से विभाग में विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनिल सती ने सरकार, स्वास्थ्य विभाग और जनता के बीच पुल का काम किया है। इन योजनाओं का लाभ सुदूर गांव के लोगों को भी मिल रहा हैं उन्होंने अनिल सती के प्रयासों की सराहना की। प्रेस क्लब महामंत्री विकास गुसाईं ने कहा सभी पत्रकार साथियों को अनिल सती का सहयोग हमेशा मिलता रहा है। उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग की तरह सरकार के सभी विभागों की विभिन्न योजनाओं की जानकारी समय पर आम जनमानस तक पहुंच सकें। इस मौके पर आईईसी अधिकारी अनिल सती ने कहा कि जनसंपर्क का कार्य चुनौतीपूर्ण होता है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं यदि आम जनता तक पहंुचना चाहिए। उनहोंने इसके लिए मीडियाकर्मियों का आभार जताया। उनहोंने कहा कि वह केवल मीडिया के साथ समन्वय करते हैं, योजनाओं को जनता तक पहंुचाने में मीडिया की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान इस सम्मान से उनका मनोबल बढ़ा है। गौरतलब है कि पब्लिक रिलेशन सेसायटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) देहरादून चैप्टर के सचिव अनिल सती को जनसंपर्क के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पहले भी दो पुरस्कार मिल चुके हैं। वह अपने कार्य का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कर रहे हैं। अनिल सती स्वास्थ्य विभाग में आईईसी के अलावा राज्य तपेदिक सेल और उत्तराखंड एडस नियंत्रण कार्यक्रम कराते रहते हैं। इस अवसर पर प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष मनीष भट्ट, संप्रेक्षक मनोज जयाड़ा, सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार मंगेश कुमार, पत्रकार रमन जायसवाल, अवधेश नौटियाल, दयाल बिष्ट, सन्दीप नेगी आदि प्रमुख पत्रकार साथी मौजूद थे।

The post उत्तरांचल प्रेस क्लब ने आईईसी अधिकारी अनिल सती को किया सम्मानित appeared first on The National News.

]]>
http://thenationalnews.org/uttaranchal-press-club-honored-iec-officer-anil-sati/feed/ 2
मुख्यमंत्री धामी ने ‘‘साइबर एनकाउंटर्स’’ पुस्तक का किया विमोचन http://thenationalnews.org/chief-minister-pushkar-singh-dhami-released-the-book-cyber-encounters/ http://thenationalnews.org/chief-minister-pushkar-singh-dhami-released-the-book-cyber-encounters/#respond Sun, 07 May 2023 11:53:26 +0000 http://thenationalnews.org/?p=16980 देहरादून (सूचना विभाग) ।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को राजपुर रोड स्थित सेंट जोसेफ एकेडमी में ‘‘साइबर एनकाउंटर्स’’ पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक डीजीपी उत्तराखण्ड अशोक कुमार एवं पूर्व डी.आर.डी.ओ वैज्ञानिक ओ.पी. मनोचा द्वारा लिखी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह पुस्तक बहुत महत्वपूर्ण विषय पर लिखी गई …

The post मुख्यमंत्री धामी ने ‘‘साइबर एनकाउंटर्स’’ पुस्तक का किया विमोचन appeared first on The National News.

]]>
देहरादून (सूचना विभाग) ।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को राजपुर रोड स्थित सेंट जोसेफ एकेडमी में ‘‘साइबर एनकाउंटर्स’’ पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक डीजीपी उत्तराखण्ड अशोक कुमार एवं पूर्व डी.आर.डी.ओ वैज्ञानिक ओ.पी. मनोचा द्वारा लिखी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह पुस्तक बहुत महत्वपूर्ण विषय पर लिखी गई है। इसके लिए उन्होंने दोनों लेखकों एवं प्रभात प्रकाशन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अशोक कुमार एवं  ओ.पी मनोचा ने साइबर अपराधों का विश्लेषण करती व सत्य घटनाओं पर आधारित यह पुस्तक लिखी है, इससे साइबर अपराधों से बचने में पाठकों को बहुत मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक में जहां एक ओर सच्ची घटनाओं का जिक्र करते हुए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है, वहीं दूसरी ओर पुस्तक मनोरंजक भी है। पुस्तक का एकएक पृष्ठ लोगों को साइबर क्राइम से बचाव के लिए प्रेरित करने का कार्य करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पुस्तक की श्री अनिल रतूड़ी जी और प्रो. सुरेखा डंगवाल जी ने समीक्षा की, जो पुलिस, प्रशासन एवं समाज को भली प्रकार समझते हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पुस्तक के कुछ मुख्य अंशों का जिक्र भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि साइबर क्राइम आज के समय की सबसे बड़ी चुनौती है और प्रदेश के डीजीपी द्वारा इस चुनौती के सम्बन्ध में जनता को जागरूक करना इस पुस्तक की प्रासंगिकता को और भी अधिक बढ़ा देता है। आज जैसेजैसे तकनीक विकसित होती जा रही है, वैसेवैसे साइबर क्राइम का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। साइबर अपराध पुलिस और अपराधियों के बीच कभी न खत्म होने वाला एक ऐसा खेल है, जिसमें दोनों ही एक दूसरे से आगे रहने की होड़ में रहते हैं। साइबर अपराध का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ना इस बात की ओर भी संकेत करता है कि अपराधी रोज नईनई तकनीकों का उपयोग कर रहे हैं। पुलिस भी रोजाना नईनई तकनीकों का सहारा लेकर अपराधियों के द्वारा बिछाये जा रहे इस जाल को तोड़ने का कार्य कर रही है। हम स्वयं भी इस तकनीकी अपराध से बच सकते हैं, बस जरूरत है हमें जागरूक होने की। पुस्तक के लेखक डीजीपी श्री अशोक कुमार ने पुस्तक विमोचन के अवसर पर साइबर अपराध से जुड़ी अनेक घटनाओं की जानकारी दी। साइबर अपराध से बचाव के लिए हमें किस प्रकार सतर्क रहना है, इसकी भी उन्होंने विस्तार से जानकारी दी। साइबर अपराध और उससे पार पाने के लिए हमारे सामने क्या चुनौतियां हैं, इसकी भी उन्होंने जानकारी दी। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पूर्व महानिदेशक अनिल रतूड़ी, कुलपति दून विश्वविद्यालय प्रो. सुरेखा डंगवाल, प्रभात प्रकाशन से पियूष कुमार, डॉ. अलकनंदा अशोक, शक्ति मनोचा एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

The post मुख्यमंत्री धामी ने ‘‘साइबर एनकाउंटर्स’’ पुस्तक का किया विमोचन appeared first on The National News.

]]>
http://thenationalnews.org/chief-minister-pushkar-singh-dhami-released-the-book-cyber-encounters/feed/ 0
देहरादून: आकाश बायजू के 9 छात्रों ने जेईई मेन्स में किया टॉप http://thenationalnews.org/dehradun-9-students-of-akash-byju-topped-jee-mains/ http://thenationalnews.org/dehradun-9-students-of-akash-byju-topped-jee-mains/#respond Mon, 01 May 2023 06:41:32 +0000 http://thenationalnews.org/?p=16941 देहरादून :-  देहरादून के आकाश बायजूस के 9 छात्रों ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2023 में  99 पर्सेंटाइल और उससे अधिक अंक हासिल किए, जिससे उनके माता-पिता और संस्थान के पूरे स्टाफ को बहुत खुशी हुई। परिणाम कल राष्ट्रीय परीक्षण द्वारा घोषित किए गए थे उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वालों में सिद्धार्थ चौहान हैं जिन्होंने 99.64, स्नेहा रस्तोगी और डैनी दिलीप जॉर्ज ने 99.52 प्रत्येक, हर्षित …

The post देहरादून: आकाश बायजू के 9 छात्रों ने जेईई मेन्स में किया टॉप appeared first on The National News.

]]>
देहरादून :-  देहरादून के आकाश बायजूस के छात्रों ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2023 में  99 पर्सेंटाइल और उससे अधिक अंक हासिल किएजिससे उनके माता-पिता और संस्थान के पूरे स्टाफ को बहुत खुशी हुई। परिणाम कल राष्ट्रीय परीक्षण द्वारा घोषित किए गए थे उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वालों में सिद्धार्थ चौहान हैं जिन्होंने 99.64, स्नेहा रस्तोगी और डैनी दिलीप जॉर्ज ने 99.52 प्रत्येकहर्षित विश्नोई ने 99.44, योगेश रावल ने 99.43, वंश कपूर और ऋषभ रावत ने 99.31, शिवम थपलियाल ने 99.21 और एस आदित्य नारायण ने 99.20 अंक प्राप्त किए। दुनिया की सबसे कठिन प्रवेश परीक्षा मानी जाने वाली IIT JEE को क्रैक करने के लिए छात्र आकाश बायजू के क्लासरूम प्रोग्राम में शामिल हुए। उन्होंने जेईई में टॉप पर्सेंटाइल की एलीट लिस्ट में अपने प्रवेश का श्रेय कॉन्सेप्ट को समझने और सीखने के कार्यक्रम का सख़्ती से पालन किया । “हम आभारी हैं कि आकाश BYJU’S ने दोनों के साथ हमारी मदद की है। अन्यथा  संस्थान से सामग्री और कोचिंग के लिएहम कम समय में विभिन्न विषयों में कई अवधारणाओं को नहीं समझ पाते।” छात्रों को बधाई देते हुएश्री अभिषेक माहेश्वरीमुख्य कार्यकारी अधिकारीआकाश बायजूस ने कहा, “हम सभी छात्रों को उनके अनुकरणीय उपलब्धि के लिए बधाई देते हैं। शीर्ष पर्सेंटाइल स्कोरर के रूप में उनकी उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के बारे में बताती है। हम उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।” जेईई (मेन) छात्रों को अपने स्कोर में सुधार करने के लिए कई अवसर देने के लिए दो सत्रों में आयोजित किया जाता है। जबकि जेईई एडवांस केवल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में प्रवेश के लिए हैजेईई मेन भारत में कई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) और अन्य केंद्र-सहायता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए है। जेईई एडवांस में बैठने के लिए छात्रों को जेईई मेन में शामिल होना पड़ता है आकाश बायजू हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों के लिए कई कोर्स फॉर्मेट में आईआईटी-जेईई कोचिंग प्रदान करता है। हाल के दिनों मेंआकाश ने कंप्यूटर आधारित प्रशिक्षण विकसित करने पर अपना ध्यान बढ़ाया है। इसका iTutor रिकॉर्डेड वीडियो लेक्चर प्रदान करता है। मॉक टेस्ट वास्तविक परीक्षा परिदृश्य का अनुकरण करते हैंइस प्रकार छात्रों को परीक्षा का सामना करने के लिए आवश्यक परिचितता और आत्मविश्वास प्रदान करते हैं।

The post देहरादून: आकाश बायजू के 9 छात्रों ने जेईई मेन्स में किया टॉप appeared first on The National News.

]]>
http://thenationalnews.org/dehradun-9-students-of-akash-byju-topped-jee-mains/feed/ 0
द पॉली किड्स ने किया ओरिएंटेशन और वार्षिक पुरस्कार समारोह 2023-24 आयोजित http://thenationalnews.org/the-poly-kids-conducted-orientation-and-annual-award-ceremony-2023-24/ http://thenationalnews.org/the-poly-kids-conducted-orientation-and-annual-award-ceremony-2023-24/#comments Thu, 16 Mar 2023 10:52:36 +0000 http://thenationalnews.org/?p=16756 -नन्हे-मुन्हें बच्चों को आधुनिक शिक्षा देना हमारा कर्तव्य- कैप्टन मुकुल महेंद्रू देहरादून (द नेशनल न्यूज़)। द पॉली किड्स ने अपनी सभी 25 शाखाओं के लिए स्टाफ ओरिएंटेशन और वार्षिक पुरस्कार समारोह 2023-24 आयोजित किया। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन हेड ऑफिस, डालनवाला देहरादून कि ओर से किया गया जिसमें सभी शाखाओं के 250 …

The post द पॉली किड्स ने किया ओरिएंटेशन और वार्षिक पुरस्कार समारोह 2023-24 आयोजित appeared first on The National News.

]]>
-नन्हे-मुन्हें बच्चों को आधुनिक शिक्षा देना हमारा कर्तव्य- कैप्टन मुकुल महेंद्रू

देहरादून (द नेशनल न्यूज़)। द पॉली किड्स ने अपनी सभी 25 शाखाओं के लिए स्टाफ ओरिएंटेशन और वार्षिक पुरस्कार समारोह 2023-24 आयोजित किया। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन हेड ऑफिस, डालनवाला देहरादून कि ओर से किया गया जिसमें सभी शाखाओं के 250 शिक्षकों व प्रधानाध्यापिका ने भाग लिया। ओरिएंटेशन कार्यक्रम के लिए दिल्ली से आई टीम ने नई शिक्षा नीति, नई तकनिक जो शिक्षा के क्षेत्र में प्रवेश कर रहे है एवं उनके गतिविधियों को कैसे संचालन किया जाए और शिक्षाविदों में डिजिटल सामग्री का उपयोग कैसे किया जाए, पर एक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की। वही कार्यक्रम में सुश्री नंदिता सिंह ने ’तनाव मुक्त शिक्षण तकनीक’ पर एक सत्र का संचालन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए द पॉली किड्स के चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू ने शाखाओं की कड़ी मेहनत के लिए उनकी सराहना की एवं उन्होंने कहा कि इस तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम से हमारे शिक्षक एवं टीचिंग स्टाफ सशक्त होंगे और हमारे संस्थान के बच्चों को आधुनिक स्तर की शिक्षा प्राप्त होगी, उत्तराखंड में इस तरह से शिक्षा के क्षेत्र में प्रशिक्षण एवं ट्रेनिंग कराने वाला द पॉली किड्स स्कूल प्रथम स्तर पर है और हम चाहते हैं कि आने वाले समय में भी हम इसी तरह से अपने स्टाफ एवं टीचर्स के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन करते रहे जिससे कि वें एक आधुनिक ट्रेनिंग प्राप्त कर हमारे बच्चों को आधुनिक शिक्षा दे सके एवं इन नन्हे-मुन्हें बच्चों को आधुनिक शिक्षा देना हमारा कर्तव्य भी है। कार्यक्रम का समापन वार्षिक पुरस्कार समारोह के साथ हुआ जिसमें देहरादन के द पॉली किड्स के सभी शाखाओं के निदेशक, प्रधानाध्यापिका एवं स्टाफ ने भाग लिया।

दिए गए विभिन्न पुरस्कार इस प्रकार है।

एक्सीलेंस इन इवेंट एंड सेलिब्रेशन- प्रथम वसंत विहार, द्वितीय राजपुर रोड 2, एक्सीलेंस इन अकादमिक्स – प्रथम राजपुर रोड ब्रांच, द्वितीय जोगीवाला ब्रांच, डिसिप्लिन एंड कोआपरेशन – प्रथम रांझावाला ब्रांच, द्वितीय तुनवाला ब्रांच, बेस्ट इंडिविजुअल अटेंशन – प्रथम आईएसबीटी ब्रांच, द्वितीय रायपुर ब्रांच, बीइंग आर्टफुली क्रिएटिव- डालनवाला ब्रांच, क्रिएटिविटी इन टीचिंग – आमवाला ब्रांच और इन्नोवाटिव आइडियाज एंड क्रिएटिविटी इन इम्प्लीमेंटिंग द पाली किड्स सिस्टम – आगरा ब्रांच, मोस्ट प्रॉमिसिंग ब्रांच – निम्बुवाला ब्रांच, बेस्ट मैनेजमेंट प्रैक्टिसस – जॉली ग्रांट ब्रांच, सोशल मीडिया एक्सीलेंस – डी.एल. रोड ब्रांच, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट – बंजारावाला ब्रांच , मोस्ट प्रोग्रेसिव ब्रांच- डालनवाला ब्रांच, द्वितीय वसंत विहार ब्रांच, तृतीय राजपुर रोड ब्रांच को दिया गया।

इस अवसर पर चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेन्द्रू, निदेशक -श्रीमती रंजना महेन्द्रू, कैप्टन रोहित सिंह और श्रीमती नंदिता सिंह, श्रीमती गीतिका, श्री ऋषभ डोभाल, श्रीमती गीतिका चल्गा और श्री शोभित चल्गा, श्री विनोद भट्ट, श्री माधवी भाटिया, श्री ऋषभ डोभाल, श्री सिद्धार्थ चंदोला, श्रीमती वंदना छेत्री, श्री तरुण ठाकुर, श्रीमती शिप्रा आनंद, सुश्री अपराजिता और सिस्टम को-ऑर्डिनेटर श्रीमती दिव्या जैन, एक्टिविटी को-ऑर्डिनेटर-श्रीमती दीप्ति सेठी, सभी शाखाओं की प्रधानाध्यापिकाएं एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहें।

The post द पॉली किड्स ने किया ओरिएंटेशन और वार्षिक पुरस्कार समारोह 2023-24 आयोजित appeared first on The National News.

]]>
http://thenationalnews.org/the-poly-kids-conducted-orientation-and-annual-award-ceremony-2023-24/feed/ 1
आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल का “प्लैनेट फैशन” नई रिटेल पहचान के साथ देहरादून में हुआ ट्रेंडी http://thenationalnews.org/aditya-birla-fashion-retails-planet-fashion-gets-trendy-in-dehradun-with-new-retail-identity/ http://thenationalnews.org/aditya-birla-fashion-retails-planet-fashion-gets-trendy-in-dehradun-with-new-retail-identity/#respond Tue, 31 Jan 2023 06:41:17 +0000 http://thenationalnews.org/?p=16509 -ब्रांड का उद्देश्य विश्वसनीयता और प्रतिबद्धता के अपने वादे के साथ उपभोक्ताओं के साथ अपने संबंधों को मजबूत करना है देहरादून : आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (एबीएफआरएल) के एक भाग प्लैनेट फैशन ने देहरादून में राजपुर रोड पर स्थित अपने स्टोर में अपनी नई रिटेल पहचान का उद्घाटन किया। कंपनी के भारत में १७५ …

The post आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल का “प्लैनेट फैशन” नई रिटेल पहचान के साथ देहरादून में हुआ ट्रेंडी appeared first on The National News.

]]>
-ब्रांड का उद्देश्य विश्वसनीयता और प्रतिबद्धता के अपने वादे के साथ उपभोक्ताओं के साथ अपने संबंधों को मजबूत करना है

देहरादून : आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (एबीएफआरएल) के एक भाग प्लैनेट फैशन ने देहरादून में राजपुर रोड पर स्थित अपने स्टोर में अपनी नई रिटेल पहचान का उद्घाटन किया। कंपनी के भारत में १७५ से ज्यादा स्टोर हैं और वह सस्ती कीमतों पर नवीनतम अंतरराष्ट्रीय फैशन का चयन प्रदान करता है। प्लैनेट फैशन की नई ब्रांड पहचान को उत्पाद और पैकेजिंग नवाचार द्वारा पूरा किया गया है ताकि उनके ग्राहक अनुभव में सुधार करके सभी श्रेणियों में नए जमाने के उपभोक्ताओं को आकर्षित किया जा सके। विशिष्ट ब्रांड पहचान ब्रांड को आसानी से स्वीकार करने योग्य और अनोखा बनाता है। राजपुर रोड पर स्थित फ्लैगशिप स्टोर खरीदारी का एक शानदार अनुभव देता है और यह ब्रांड की सबसे आधुनिक रिटेल पहचान का विस्तार है। स्टोर में ग्राउंड फ्लोर पर कैजुअल, डेनिम और मौसमी कपड़ों के साथ अलग-अलग स्तरों पर एक व्यापक उत्पाद पोर्टफोलियो है; पहली मंजिल पर फॉर्मल शर्ट,ट्राउज़र के साथ शादी के लाउंज में सूट, ब्लेज़र और एक्सेसरीज़ को पेश करता है। लुइस फिलिप और प्लैनेट फैशन की सीओओ सुश्री फरीदा के ने बताया, “राजपुर रोड, देहरादून में लॉन्च किए गए नए रिटेल पहचान अनुभव के साथ अपने ग्राहकों को खुश करते हुए हमें खुशी हो रही है। इस स्टोर लॉन्च के माध्यम से, हमारा लक्ष्य सभी बाजारों में प्लैनेट फैशन के लिए नई रिटेल पहचान को मजबूत करना है। जैसा कि हम रणनीतिक रूप से विस्तार कर रहे हैं, हम बेहतर शिल्प कौशल, व्यापक उत्पाद पोर्टफोलियो और एक अनोखे रिटेल अनुभव के माध्यम से अपने ग्राहकों को मूल्य प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। प्लैनेट फैशन की नई रिटेल पहचान में सफेद, ग्रे और कॉपर रंगों में एक नया लोगो है, जो स्टोर को एक आधुनिक और प्रगतिशील खरीदारी का अनुभव प्रदान करता है। फिक्स्चर को जीवन शैली की एक विस्तृत श्रृंखला को प्रदर्शित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, और सारांश मैनिक्विन ब्रांड कहानियों और छवियों को सहजता से चित्रित करने के लिए प्रदर्शित किया जाता है। प्लैनेट फैशन अब १५५ से अधिक शहरों में उपलब्ध है और इसके १७५ स्टोर एक ही छत के नीचे टॉप लेबल कपड़ों को पेश करते हैं, जैसे की लुइस फिलिप, वैन ह्यूसेन, एलन सोली, साइमन कार्टर और ऑक्टेव।

https://www.planetfashion.in/  पर भी ऑनलाइन उपलब्ध है।

स्टोर का पता: प्लेनेट फैशन, #277/1, 106/107 (पुराना #27), राजपुर रोड, देहरादून -248009

The post आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल का “प्लैनेट फैशन” नई रिटेल पहचान के साथ देहरादून में हुआ ट्रेंडी appeared first on The National News.

]]>
http://thenationalnews.org/aditya-birla-fashion-retails-planet-fashion-gets-trendy-in-dehradun-with-new-retail-identity/feed/ 0
द पॉली किड्स देहरादून के चार दिवसीय वार्षिक समारोह 2022 का समापन http://thenationalnews.org/the-four-day-annual-function-of-the-poly-kids-dehradun-2022-concludes/ http://thenationalnews.org/the-four-day-annual-function-of-the-poly-kids-dehradun-2022-concludes/#comments Tue, 27 Dec 2022 04:28:49 +0000 http://thenationalnews.org/?p=16311 -द पॉली किड्स के वसंत विहार और डीएल रोड की शाखाओं ने अपना वार्षिक समारोह ’ हर पल जियो’ मनाया देहरादून। द पॉली किड्स वसंत विहार और डीएल रोड की शाखाओं ने  ’द सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम’, हाथीबरकला में दो अलग-अलग शिफ्टों में अपना वार्षिक समारोह ’पलचिन’ (हर पल जियो) और ’परिवर्तन’ मनाया। इस चार …

The post द पॉली किड्स देहरादून के चार दिवसीय वार्षिक समारोह 2022 का समापन appeared first on The National News.

]]>
-द पॉली किड्स के वसंत विहार और डीएल रोड की शाखाओं ने अपना वार्षिक समारोह ’ हर पल जियो’ मनाया

देहरादून। द पॉली किड्स वसंत विहार और डीएल रोड की शाखाओं ने  ’द सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम’, हाथीबरकला में दो अलग-अलग शिफ्टों में अपना वार्षिक समारोह ’पलचिन’ (हर पल जियो) और ’परिवर्तन’ मनाया। इस चार दिवसीय वार्षिक समारोह में लगभग 1800 छात्रों एवं लगभग 4000 मेहमानों और माता-पिता ने भाग लिया। डीएल रोड शाखा की थीम ’परिवर्तन’ को छात्रों द्वारा सबसे अनोखे तरीके से दर्शाया गया। उन्होंने 1947 से 2022 तक भारत के परिवर्तन को अपने मनमोहक नृत्यों और कृत्यों के माध्यम से दिखाया। वसंत विहार शाखा के छात्रों ने फैशन शो, रामायण गीत, सिंड्रेला स्किट, कव्वाली, सरस्वती वंदना और अन्य नृत्यों के माध्यम से अकबर और बीरबल की स्किट का अभिनय किया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पॉली किड्स के चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू ने सभा को संबोधित किया और छात्रों की कड़ी मेहनत और प्रतिभा की सराहना की। समारोह में भाग लेने वाले गणमान्य व्यक्तियों में निदेशक श्रीमती रंजना महेंद्रू, श्रीमती नंदिता सिंह, कैप्टन रोहित सिंह, श्री उदय गुजराल, श्री रोहन गुजराल, सुश्री शगुन विश्नोई, श्रीमती श्रेया पाल शर्मा, श्रीमती सरोज पाल, श्री विश्नोई, सिस्टम कॉर्डिनेटर श्रीमती दिव्या जैन, आयोजन कॉर्डिनेटर श्रीमती दीप्ति सेठी, प्रधानाध्यापिका श्रीमती संगीता मल्होत्रा, श्रीमती शिवानी मज़ारी, श्रीमती गीतांजलि अहूजा, श्रीमती हरजीत सकलानी और द पॉली किड्स का पूरा स्टाफ। कार्यक्रम का समापन कैप्टन रोहित सिंह और एडवोकेट रोहन गुजराल द्वारा दिए गए धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

The post द पॉली किड्स देहरादून के चार दिवसीय वार्षिक समारोह 2022 का समापन appeared first on The National News.

]]>
http://thenationalnews.org/the-four-day-annual-function-of-the-poly-kids-dehradun-2022-concludes/feed/ 1
हमारे साधुसंत “सर्वे भवन्तु सुखिनः” के सिद्धांत की देते हैं प्रेरणा: धामी http://thenationalnews.org/our-saints-give-inspiration-to-the-principle-of-sarve-bhavantu-sukhinah-dhami/ http://thenationalnews.org/our-saints-give-inspiration-to-the-principle-of-sarve-bhavantu-sukhinah-dhami/#respond Thu, 22 Dec 2022 06:14:11 +0000 http://thenationalnews.org/?p=16277 देहरादून (सूचना विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को ऋषिकेश स्थित डी.एस.बी. इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में प्रतिभाग किया। उन्होंने विद्यालय के छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यार्थियों को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करने तथा अथक परिश्रम के साथ जीवन में सफलता हासिल करने को कहा। विद्यार्थी …

The post हमारे साधुसंत “सर्वे भवन्तु सुखिनः” के सिद्धांत की देते हैं प्रेरणा: धामी appeared first on The National News.

]]>
देहरादून (सूचना विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को ऋषिकेश स्थित डी.एस.बी. इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में प्रतिभाग किया। उन्होंने विद्यालय के छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यार्थियों को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करने तथा अथक परिश्रम के साथ जीवन में सफलता हासिल करने को कहा। विद्यार्थी अपने सपनों को साकार कर अपनी कामयाबी से शिक्षकों, परिजनों के साथ प्रदेश का मान सम्मान बढ़ाने का प्रयास करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति व हमारे साधुसंत “सर्वे भवन्तु सुखिनः” के सिद्धांत की प्रेरणा देते हैं। संत केवल कार्य से ही नहीं, अपितु अपने आचरण से भी समाज को शिक्षा और दृष्टि प्रदान करते हैं। सन्तों का जीवन परोपकार के लिए होता है। समाज को सही राह दिखाना ही संतों ने अपना धर्म माना है। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी जी द्वारा २००७ में स्थापित यह स्कूल आज शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम प्राप्त कर रहा है। उन्होंने ब्रहमलीन देवेन्द्र स्वरूप ब्रह्मचारी के जीवन को लोक कल्याण के लिए समर्पित बताते हुए कहा कि स्नेह, आत्मीयता व परोपकार उनकी जीवनशैली थी। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जयराम जी से लेकर  देवेन्द्र स्वरूप ब्रह्मचारी जी का पूरा जीवन लोक कल्याण और समाज सेवा के लिए समर्पित रहा है। ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी अपने गुरूओं के संकल्पों को पूर्ण करने के लिए समर्पित भाव से सेवा कार्य में लगे हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ब्रह्मलीन देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा शहीदों के परिजनों को शॉल भेंटकर सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने छात्रछात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी सराहना की तथा उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मेयर अनीता मंमगाई, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज, महामंडलेश्वर रामेश्वरानंद,  टी.के शर्मा, प्रिंसिपल डीएसबी शिव सहगल एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

The post हमारे साधुसंत “सर्वे भवन्तु सुखिनः” के सिद्धांत की देते हैं प्रेरणा: धामी appeared first on The National News.

]]>
http://thenationalnews.org/our-saints-give-inspiration-to-the-principle-of-sarve-bhavantu-sukhinah-dhami/feed/ 0
मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर ट्यूलिप की 13 प्रजातियों का किया रोपण http://thenationalnews.org/chief-minister-planted-13-species-of-tulips-at-his-residence/ http://thenationalnews.org/chief-minister-planted-13-species-of-tulips-at-his-residence/#comments Sat, 17 Dec 2022 13:15:41 +0000 http://thenationalnews.org/?p=16243 देहरादून (सूचना विभाग)।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास परिसर में ट्यूलिप की १३ प्रजातियों का रोपण किया गया। जिसमें बैंगनी एवं काले रंग के ट्यूलिप की प्रजाति भी शामिल है। पिछले साल मुख्यमंत्री आवास परिसर में ट्यूलिप की ०७ प्रजातियों का रोपण किया गया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उद्यान …

The post मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर ट्यूलिप की 13 प्रजातियों का किया रोपण appeared first on The National News.

]]>
देहरादून (सूचना विभाग)।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास परिसर में ट्यूलिप की १३ प्रजातियों का रोपण किया गया। जिसमें बैंगनी एवं काले रंग के ट्यूलिप की प्रजाति भी शामिल है। पिछले साल मुख्यमंत्री आवास परिसर में ट्यूलिप की ०७ प्रजातियों का रोपण किया गया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उद्यान प्रभारी दीपक पुरोहित से मौनपालन की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि मौनपालन को और अधिक बढ़ावा दिया जाए। उद्यान प्रभारी दीपक पुरोहित ने जानकारी दी कि पिथौरागढ़ में वर्ष २०१७ में बनाये गये ट्यूलिप गार्डन बनाया गया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इस बार मुख्यमंत्री आवास परिसर में अलग से पुष्प वाटिका बनाई जा रही है।

The post मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर ट्यूलिप की 13 प्रजातियों का किया रोपण appeared first on The National News.

]]>
http://thenationalnews.org/chief-minister-planted-13-species-of-tulips-at-his-residence/feed/ 1
देश की प्रगति उसके मानव संसाधन की गुणवत्ता पर निर्भर होती है: राष्ट्रपति http://thenationalnews.org/the-progress-of-the-country-depends-on-the-quality-of-its-human-resource-president/ http://thenationalnews.org/the-progress-of-the-country-depends-on-the-quality-of-its-human-resource-president/#respond Fri, 09 Dec 2022 05:32:18 +0000 http://thenationalnews.org/?p=16196 देहरादून (सूचना विभाग)।  राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने शुक्रवार को दून विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में 36 मेधावी छात्रछात्राओं को सम्मानित किया। समारोह में वर्ष 2021 के स्नातक, परास्नातक एवं पी.एच.डी के 669 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले 36 विद्यार्थियों में 24 छात्राएं शामिल थीं। जिन्होंने विश्वविद्यालय के दीक्षांत …

The post देश की प्रगति उसके मानव संसाधन की गुणवत्ता पर निर्भर होती है: राष्ट्रपति appeared first on The National News.

]]>
देहरादून (सूचना विभाग)।  राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने शुक्रवार को दून विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में 36 मेधावी छात्रछात्राओं को सम्मानित किया। समारोह में वर्ष 2021 के स्नातक, परास्नातक एवं पी.एच.डी के 669 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले 36 विद्यार्थियों में 24 छात्राएं शामिल थीं। जिन्होंने विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की थीम ‘उभरती नारी शक्ति’ को चरितार्थ किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने देवभूमि उत्तराखंड को नमन करते हुए कहा कि आज दून विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है। डिग्री और मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि इस दिन की स्मृति इन विद्यार्थियों के जीवनयात्रा के सबसे यादगार अनुभव में से एक रहेगी। आज इन विद्यार्थियों का एक सपना साकार हो रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह विश्वविद्यालय शिक्षा के विभिन्न मानकों पर एक उत्कृष्ट संस्थान के रूप में अपनी पहचान बनाएगा। राष्ट्रपति ने कहा कि किसी भी देश की प्रगति, उसके मानव संसाधन की गुणवत्ता पर निर्भर होती है। मानव संसाधन की गुणवत्ता, शिक्षा की गुणवत्ता पर निर्भर करती है। आज का युवा, कल का भविष्य है, इस सूत्र वाक्य को अंगीकार करते हुए, दून विश्वविद्यालय को सिर्फ राज्य स्तर पर ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्तापरक मानव संसाधन तैयार करने की दिशा में कार्यरत रहना है। राष्ट्रपति ने कहा कि दून विश्वविद्यालय युवाओं को सक्षम बनाने हेतु उन्हें कौशल प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है। विश्वविद्यालय द्वारा पांच विदेशी भाषाओं और तीन स्थानीय भाषाओं का भी अध्ययन व अध्यापन कार्य किया जा रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा स्थानीय भाषाओं को प्रोत्साहित करना हमारी लोक संस्कृति की संरक्षण का सराहनीय प्रयास है। हमारी लोक भाषाएं हमारी संस्कृति की अमूर्त धरोहर हैं। विश्वविद्यालय ने वर्तमान सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू किया है। भारत को नॉलेज सुपर पावर बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में यह उपयोगी कदम है। उन्होंने कहा कि हम स्वाधीनता के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। हमारा राष्ट्रीय लक्ष्य है कि देश को अगले पच्चीस वर्षो के अमृत काल में विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में शामिल करें। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए युवा शक्ति का सहयोग अधिक महत्वपूर्ण होगा। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि विश्वविद्यालय में ’सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी चेयर स्थापित की गई है, जो राज्य के विकास के लिए नीतिनिर्माण और क्षमता विकास के लिए समर्पित है। डॉ. नित्यानंद हिमालयी शोध एवं अध्ययन केन्द्र भी स्थापित किया गया है, जिसमें राज्य के भौगोलिक, ईकोलॉजिकल, आर्थिक और सामाजिक विकास से जुड़े विभिन्न विषयों में शोध और अध्ययन को प्रोत्साहित किया जायेगा। उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय स्तर के अनेक संस्थान भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय वन्य जीव संस्थान, लाल बहादुर शास्त्री अकादमी, वन अनुसंधान संस्थान, भारतीय पेट्रोलियम अनुसंधान संस्थान तथा गोविंद वल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय विद्यमान हैं जिनकी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि दून विश्व विद्यालय भी इन संस्थानों की तरह ख्याति प्राप्त करेगा। राष्ट्रपति ने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जो पूरे राष्ट्र में बदलाव ला सकता है। शिक्षण संस्थानों में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा दिया जाना चाहिए ताकि छात्र तकनीकी कौशल से और अधिक सम्पन्न हां और स्वयं रोजगार की तलाश करने के बजाए दूसरों को रोजगार उपलब्ध करवाएं। विश्वविद्यालय में डेमोग्राफिक रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किये गये डाटा सेंटर से राज्य की डेमोग्राफिक इंफोर्मेशन सहज उपलब्ध होगी, और डेमोग्राफिक रिसर्च को बढ़ावा मिलेगा। राष्ट्रपति ने कहा कि हमारी बेटिया जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर रही हैं। इसका साक्षात उदाहरण आज के इस दीक्षांत समारोह में देखने को मिला 36 गोल्ड मेडल्स में से 24 मेडल छात्राओं को प्राप्त हुए हैं, जबकि सोलह शोधार्थियों में से आठ बेटियों को पीएचडी की डिग्री प्रदान की गई है। इससे यह सिद्ध होता है कि संस्थान में महिलाओं को शिक्षा के पर्याप्त अवसर उपलब्ध हैं और उनको प्रोत्साहित करने के लिए संस्थान प्रतिबद्ध है। विश्वविद्यालय में तकनीकी शिक्षा को विशेष रूप से बढ़ावा देने के लिए, तीन तकनीकी स्कूल स्कूल ऑफ बायोलोजिकल साइंस, स्कूल ऑफ डिजाइन और स्कूल आफ एनवायरमेंट एंड नेचुरल रिसोर्सेज कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब हमारी बेटियां विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित जैसे विषयों में और अधिक उत्कृष्टता प्राप्त करेंगी तो महिला सशक्तीकरण को और अधिक बल मिलेगा। आज उपाधि और पदक प्राप्त करने के बाद, इन विद्यार्थियों की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि ये विद्यार्थी जिस भी क्षेत्र में जाएं, उस कार्य को बहुत निष्ठा से और सर्वोत्तम रूप से करें, तभी शिक्षा कारगर और सार्थक होगी। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि आज एक सुखद अनुभूति रही है। आज दून विश्वविद्यालय में सर्वोच्च मातृशक्ति के रूप में माननीय राष्ट्रपति जी हम सभी को आशीर्वाद प्रदान करने हेतु उपस्थित हुई हैं। विश्वविद्यालय ने पूरे वर्ष के लिए ‘उभरती नारी शक्ति’ थीम को आत्मसात किया है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हमारे सामने है, आज विश्वविद्यालय की मीडिया एवं एन.सी.सी की टीम में बड़ी तादात में हमारी बेटियां भाग ले रही हैं। राज्यपाल ने डिग्री प्राप्त करने वाले सभी छात्रछात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन इन विद्यार्थियों के लिए एक उत्सव का दिन है, लेकिन आज का दिन मनन का भी है। कुछ साल पहले जब इन विद्यार्थियों ने इस ज्ञान के मन्दिर के अन्दर कदम रखा था, तो इनके ज्ञान के सच्चे साधक होने का प्रशिक्षण, आपके आलोचनात्मक सोच के क्षितिज को व्यापक बनाने का प्रशिक्षण शुरु हुआ था। दीक्षांत समारोह औपचारिक रूप से उस दीक्षा के पूरा होने का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि डिग्री हासिल करने का यह अर्थ नहीं है कि हमारी सीखने एवं ज्ञान अर्जन की प्रक्रिया पूरी हो गयी, उन्होंने आशा व्यक्त की कि ये विद्यार्थी पूरे जीवन ज्ञान और विद्या के शिक्षार्थी बनें रहेंगे। राज्यपाल ने आशा व्यक्त की कि ये विद्यार्थी अपनी शिक्षा और ज्ञान का उपयोग न केवल अपनी भौतिक समृद्धि के लिए करेंगे, बल्कि अपनी आध्यात्मिक समृद्धि के लिए भी करेंगे। जीवन की सफलताओं में विनम्र बने रहेंगे,एक जिम्मेदार नागरिक बनेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु जी के संघर्षमय जीवन का फलक अत्यंत व्यापक रहा है। उनकी प्रगतिशील चेतना ही थी जिसने इन भीषण संघर्षों की ज्वाला में तपाकर उनको विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत की राष्ट्रपति होने का गरिमामय आसन प्रदान किया। राष्ट्रपति जी का जीवन संघर्ष के साथ साथ महिला सशक्तिकरण की भी प्रेरणादाई मिसाल है। उनका सरल स्वभाव, धैर्यशीलता एवं विनम्र आचरण सभी के लिए अनुकरणीय उदाहरण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा राज्य प्राचीन काल से ही धर्म, आध्यात्म और संस्कृति की महान परम्परा का ध्वजवाहक रहा है। देवभूमि उत्तराखंड सच्चे अर्थों में वसुधैव कुटुम्बकम की समृद्ध विचारधारा का पुण्य स्त्रोत है, जहां से “चिपको“ जैसा जनआंदोलन प्रारंभ हुआ जिसने प्रकृति की महत्ता को विश्व पटल पर पुनः रेखांकित किया और विश्व को गौरा देवी जी जैसी जुझारू महिला के व्यक्तित्व से परिचित होने का मौका दिया। उत्तराखण्ड के शैक्षणिक संस्थान भारत ही नहीं अपितु विश्वभर में विद्या के प्रचार प्रसार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उत्तराखंड की समृद्ध ज्ञान परंपरा को आगे बढ़ाते हुये दून विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को राज्य में लागू करने का निर्णय लिया जा चुका है। दून विश्वविद्यालय के लिये नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति इसलिये भी प्रासंगिक हो जाती है क्योंकि दून विश्वविद्यालय उत्तराखण्ड का एकमात्र विश्वविद्यालय है जहाँ विदेशी भाषाओं जैसे जापानी, फ्रेंच, जर्मन, चीनी तथा स्पेनिश में ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट एवं पीएच०डी० कोर्स संचालित किये जा रहे हैं, जिससे छात्रों को न केवल अंतराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न देशों की भाषा एवं संस्कृति को समझने में मदद मिल रही है बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित हो रहे हैं। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने डिग्री प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करना वाला उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है। राज्य में उच्च शिक्षा में भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य में 05 लाख से अधिक विद्यार्थी उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिसमें से 65 प्रतिशत बालिकाएं हैं। 2025 तक राज्य को पूर्ण साक्षर बनाने, क्षय रोग मुक्त उत्तराखण्ड, नशा मुक्त उत्तराखण्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर वैज्ञानिक, पद्मविभूषण डॉ० के. कस्तूरीरंगन, दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल,  सुबोध उनियाल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, विधायकगण, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

The post देश की प्रगति उसके मानव संसाधन की गुणवत्ता पर निर्भर होती है: राष्ट्रपति appeared first on The National News.

]]>
http://thenationalnews.org/the-progress-of-the-country-depends-on-the-quality-of-its-human-resource-president/feed/ 0